Dussehra Celebration in Jhalu Victory of Truth Over Falsehood झालू में रावण का पुतला दहन देखने को उमड़ी भीड़, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDussehra Celebration in Jhalu Victory of Truth Over Falsehood

झालू में रावण का पुतला दहन देखने को उमड़ी भीड़

Bijnor News - झालू नगर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नगरवासियों ने अपने घरों में पूजा कर श्री रामचंद्र के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन किया गया, जिसमें जय श्रीराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 Oct 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on
झालू में रावण का पुतला दहन देखने को उमड़ी भीड़

झालू। नगर में असत्य पर सत्य की जीत दशहरा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नगरवासियों ने अपने घरों में दशहरा का पूजन कर श्री रामचंद्र के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। श्री रामलीला नाटक समाज कार्यकारणी कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में अखाड़े व श्रीराम और रावण का युद्ध व रावण के पुतले का दहन किया गया। शनिवार के दिन कस्बा झालू मे नगरवासियों ने असत्य पर सत्य की जीत दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। नगरवासियों ने अपने घरों में दशहरा का पूजन कर श्रीरामचंद्र के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वहीं दूसरी ओर श्री रामलीला नाटक समाज कार्यकारणी कमेटी द्वारा रावण का पुतला बनवाया गया।रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा अखाड़ा भी खेला गया। वही रामलीला मैदान में श्रीराम और रावण के युद्ध में रावण के वध के उपरांत रावण के पुतले का दहन रामवीर सिंह और लखन सिंह ने किया। पुतला दहन होते ही पूरे मैदान में जय श्रीराम के जयघोष लगने लगे। रामलीला मैदान जयकारों के जयघोष से मैदान गूंज उठा। इस अवसर पर रामलीला मैदान में अखाड़े के उस्ताद लखन सिंह, नगर पंचायत लिपिक अनुज अग्रवाल, एडवोकेट शिवम, उमंग काकरान, पर्व अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश वर्मा, योगेश सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।