उत्कृष्ट कार्य करने वाले अंग्रेजी शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
Bijnor News - बिजनौर में उत्तर प्रदेश इंग्लिश स्कॉलर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय मीटिंग हुई, जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश स्तर पर विस्तार का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि यह कदम अंग्रेजी...
बिजनौर में उत्तर प्रदेश इंग्लिश स्कॉलर्स एसोसिएशन जनपद बिजनौर की जिला स्तरीय मीटिंग में एसोसिएशन का प्रदेश स्तर पर विस्तार करने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी त्यागी ने कहा कि स्कॉलर्स एसोसिएशन जनपद बिजनौर में विगत 20 वर्षों से अंग्रेजी शिक्षा के उत्थान हेतु निरंतर प्रयत्नरत है। अब इस एसोसिएशन का विस्तार प्रांतीय स्तर पर किया जाना उचित होगा ताकि प्रदेश के सभी अंग्रेजी शिक्षक इस संगठन से लाभान्वित हो सके। योगेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि विलियम शेक्सपियर के जन्मदिन 23 अप्रैल को शिक्षकों, लेखकों, छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर में बुधवार को आयोजित इस मीटिंग में डॉक्टर महेंद्र सिंह त्यागी, योगेंद्र त्यागी, गय्यूर आसिफ, गुरचरण सिंह महेश कुमार, विजय सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा, गुलनाज, देशराज सिंह, जाकिर हुसैन, सोफिया परवीन, सुमायला, रजिया सुल्तान, इंतजार अहमद, टीकम सिंह, हर प्रसाद सिंह, रितु देवी, कमल कुमार, मयंक शर्मा, एस वाई हुसैन, अंकुर राजपूत, रविंद्र सिंह, पराग त्यागी एवं राजपाल सिंह ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।