हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
Bijnor News - धामपुर में बड़ा शिव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान जी का चोला परिवर्तन किया गया और सुंदरकांड का पाठ किया गया। जनकल्याणाथ हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। मंदिर को फूलों...

धामपुर। बड़ा शिव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी का चोला परिवर्तन किया गया। उसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर जनकल्याणाथ हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। पंडित सुरेंद्र शर्मा एवं पंडित शुभम शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ में आहुतियां दिलाई। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान शरद कुमार एवं सर्वेश गुप्ता नीरज रस्तोगी एवं चंचल रस्तोगी प्रमोद कुमार वर्मा जैन रहे। मंदिर फूलों की मालाओं से झालरों से और गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया। कार्यक्रम में बृजमोहन गुप्ता, राधा गुप्ता, रचना गुप्ता, निधि गुप्ता, सीमा शर्मा, अनीता शर्मा, राशि गुप्ता, सुमित, अंकुर गुप्ता, कुणाल गांधी सुनीता गांधी, गौरी वर्मा, तन्मय रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।