Police Arrest Two Drivers for Mobile Theft Seize 79 Phones Worth 12 Lakhs लखनऊ से मोबाइल चोरी कर नेपाल में बेचने वाले दो गिरफ्तार , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Arrest Two Drivers for Mobile Theft Seize 79 Phones Worth 12 Lakhs

लखनऊ से मोबाइल चोरी कर नेपाल में बेचने वाले दो गिरफ्तार

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। मड़ियांव पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले दो ड्राइवरों को गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ से मोबाइल चोरी कर नेपाल में बेचने वाले दो गिरफ्तार

मड़ियांव पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया। शनिवार को पकड़े गए आरोपितों के पास से करीब 12 लाख रुपये कीमत के 79 फोन बरामद हुए। लखनऊ से चोरी हुए फोन को आरोपित नेपाल में बेचते हैं। यह बात पूछताछ में सामने आई। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने बताया कि मड़ियांव पुल रेलवे लाइन के पास से शनिवार सुबह दो संदिग्धों को पकड़ा गया। जिनकी पहचान अमीनाबाद मौलवीगंज निवासी मो. तारिक और बहराइच बाबागंज निवासी विपिन श्रीवास्तव के तौर पर हुई। आरोपितों के पास से 79 मोबाइल हैंडसेट विभिन्न कम्पनियों के मिले। पूछताछ में तारिक ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है, जबकि विपिन श्रीवास्तव टैक्सी ड्राइवर है। दोनों लोग मिल कर मोबाइल चोरी और उसे बेचने का काम करते हैं।

नेपाल में मिलते है अच्छे दाम

तारिक के मुताबिक अक्सर ई-रिक्शे में बैठे लोगों से वह मोबाइल चोरी की घटना करता है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले बाजारों में पैदल घूम कर भी वारदात को अंजाम दे चुका है। मोबाइल फोन चोरी करने के बाद वह तत्काल उसे स्विच ऑफ कर सिम निकाल देता है। जब कई मोबाइल इकट्ठा हो जाते है तो बहराइच से विपिन लखनऊ आकर इन्हें ले जाकर नेपाल में बेचता है।

सर्विलांस में पकड़े जाने का खतरा नहीं

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे के मुताबिक चोरी किए गए मोबाइल को स्विच ऑफ करने के बाद तारिक उन्हें दोबार से ऑन नहीं करता। यह हैंडसेट नेपाल पहुंचने के बाद ही खोले जाते हैं। पूछताछ में विपिन ने बताया कि नेपाल में मोबाइल फोन बेचने पर गिरफ्तारी का भी डर कम रहता है। क्योंकि सर्विलांस में विदेशी नेटवर्क ट्रैक होने के बाद उसे तलाशना आसान नहीं होता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।