पहलगाम आतंकी घटना के शहीदों के लिए कांग्रेस ने करवाया सर्व धर्म पाठ
Lucknow News - लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा और सर्वधर्म पाठ का आयोजन किया गया। सभी धर्म गुरुओं ने शहीदों के लिए शांति पाठ...

लखनऊ, विशेष संवाददाता। पहलगाम में आतंकी घटना के शहीदों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा और सर्वधर्म पाठ का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उपस्थिति सभी धर्म गुरुओं ने आतंकी हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए अपने-अपने रीति रिवाजों से शांति पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस नृशंस नरसंहार से पूरा देश स्तब्ध है। वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसके लिए कांग्रेस सरकार के साथ है। हम राहुल गांधी के सिपाही हैं और देश को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की सोच रखते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, लखनऊ शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ. शहजाद आलम, डॉ. जियाराम वर्मा, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सुशील तिवारी सोनू पंडित, सतीश बिंद, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, नितिन शर्मा, कृष्णकांत पांडेय, संजय बाजपेई, संजय दीक्षित, सचिन रावत, आरपी सिंह, प्रमोद सिंह, सिद्धिश्री, अनामिका यादव, पंकज तिवारी, अमरनाथ अग्रवाल, विनोद मिश्र, शैलेंद्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।