सहरसा : शिविर में दिया गया लोगों को लाभ
सिमरी बख्तियारपुर के मोहनपुर पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने समस्याओं का आवेदन किया, जिसमें...

सिमरी बख्तियारपुर । निज संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के महादलित टोला में विभागीय आदेश के आलोक में डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय की दर्जनों महिला एवं पुरुष अपनी समस्याओं का आवेदन एवं समाधान किया गया। शिविर में लाभूको ने विभिन्न विभाग के कर्मियों को अपना आवेदन भी दिया। सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में जन्म प्रमाण-पत्र 26 लोगों को दिया गया। वही जन्म प्रमाणपत्र के लिए शिविर में 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वही 18 को मनरेगा जॉब कार्ड, चार-चार लोगों को लेबर कार्ड और राशन कार्ड दिया गया। आवास से संबंधित 38 लोगों को आवेदन भी लिया गया है। उन्होंने कहा इस शिविर का मकसद वंचित महादलित परिवार को उनके पंचायत में जाकर योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा आज प्रखंड के 10 स्थानों पर शिविर लगाया गया है। बाकी के पंचायतों में आगे भी क्रमवार चलता रहेगा। शिविर में मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार जायसवाल, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।