हर्षोल्लास से निकाला भरत मिलाप का जुलूस
Bijnor News - रविवार को झालू में भरत मिलाप का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और सभी का मन मोह लिया। जुलूस की शुरुआत डॉ. उपेंद्र राणा और शिवम झालू ने की। यह जुलूस मां काली देवी...
रविवार को कस्बा झालू में भरत मिलाप का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जिसमें कलाकारों ने अपना-अपना हुनर दिखाकर अखाड़ा खेला और सभी को मनमोहित किया। अखाड़े के जुलूस का शुभारंभ डॉ. उपेंद्र राणा कुंदन हॉस्पिटल बिजनौर के कर कमलों द्वारा एवं शिवम झालू द्वारा किया गया। रामलीला नाटक समाज समिति कमेटी के मेंबर महाकाली देवी मंदिर पर पहुंचे और प्रसाद चढ़ाया, फिर अखाड़ा शुरू किया गया।
अखाड़ा मां काली देवी मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला नसिरियान से होता हुआ, होली चौक, झंडा चौक, पुरानी घासमंडी, मुख्य बाजार, रामलीला मैदान, मोहल्ला चौधरियान से होता हुआ चौधरियान धर्मशाला पर समाप्त हुआ। वही शिवम एडवोकेट ने पुरानी घासमंडी पर भरत मिलाप के जुलूस एवं अखाड़े के सभी श्रद्धालुओं का फूल-मालाओ से स्वागत किया।
भरत मिलाप व अखाड़े के जुलूस के अध्यक्ष लखन सिंह, उस्ताद जयपाल सिंह, खलीफा ज्ञानेश्वर सिंह एवं अखाड़े में पंकज अग्रवाल अमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, निखिल जोशी, मनीष जोशी, जोगेंद्र सिंह, निकेश जोशी, सुक्कू जोशी, प्रिंस जोशी, ज्ञानेश्वर सिंह, जयपाल सिंह, नेपाल सिंह, विशाल, पंकज, रिंकू, छोटू, सौरभ, अनुज चौधरी, नवनीत चौधरी, नितिन चौधरी, गौरव चौधरी, ऋषभ चौधरी, रानू चौधरी, संदीप चौधरी, प्रिंस चौधरी, नाते जोशी, आशीष, हर्ष, विशाल, अंकित रटोलिया, आकाश मेहरा, अंकित जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।