Missing Teen Search Intensifies for 16-Year-Old from Alhedadpur Khajwa तीन दिन से लापता किशोर का सुराग नहीं, पुलिस तलाश में जुटी , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMissing Teen Search Intensifies for 16-Year-Old from Alhedadpur Khajwa

तीन दिन से लापता किशोर का सुराग नहीं, पुलिस तलाश में जुटी

Bijnor News - गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा का 16 वर्षीय किशोर चांद तीन दिन से लापता है। उसकी मां सलमा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। किशोर 7 मई को बिना बताये घर से गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों और गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन से लापता किशोर का सुराग नहीं, पुलिस तलाश में जुटी

बढ़ापुर। गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी एक किशोर तीन दिन से लापता हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गहनता से किशोर की तलाश शुरु कर दी है। अभी तक लापता का कोई सुराग नहीं लग सका है। अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी सलमा पत्नी अब्दुल वाहिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र चांद (16 वर्ष) सात मई की शाम करीब सात बजे बिना बताए घर से चला गया है। लापता किशोर के परिजनों ने अपने स्तर से अपनी सभी रिश्तेदारियों में फोन कॉल कर किशोर का पता लगाया किया किंतु वह रिश्तेदारी में कहीं नहीं पहुंचा है ।

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किशोर को गांव व संभावित स्थानों पर भी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला है । महिला ने पुलिस से उसके पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई। किशोर का पिता अब्दुल वाहिद काम के सिलसिले में पुणे में रहता है जो पुत्र के लापता होने की खबर मिलने पर शनिवार को अपने गांव आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लापता किशोर की गहनता से तलाश शुरु कर दी हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि लापता किशोर की हर पहलू को ध्यान में रखकर तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।