Shehzad Ahmed Appointed as City President at Merchant Unity Council Meeting in Jhalu व्यापारी एकता परिषद की बैठक में शहजाद चुने गए नगर अध्यक्ष , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsShehzad Ahmed Appointed as City President at Merchant Unity Council Meeting in Jhalu

व्यापारी एकता परिषद की बैठक में शहजाद चुने गए नगर अध्यक्ष

Bijnor News - व्यापारी एकता परिषद की बैठक में शहजाद अहमद को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव हुआ। यह बैठक जनता बिल्डिंग मैटीरियल पर आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राहुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 11 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारी एकता परिषद की बैठक में शहजाद चुने गए नगर अध्यक्ष

व्यापारी एकता परिषद की झालू में हुई बैठक में शहजाद अहमद को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी चुने गए। संगठन की बैठक झालू नगर में व्यापारी शहजाद अहमद के प्रतिष्ठान जनता बिल्डिंग मैटीरियल पर संपन्न हुई। जिसका संचालन जिला महामंत्री प्रशांत चौधरी ने किया व अध्यक्षता नईम अहमद (साइम ट्रेडर्स) ने की। बैठक मे संगठन के सदस्यता अभियान को चलाकर अधिक से अधिक व्यापारी समाज को जोड़ने के लिए सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया। प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा ने प्रदेश सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाए जाने पर प्रकाश डाला। प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी ने कहा तुम साथ दो मेरा चलना मुझे आता है हर आग से वाकिफ हू जलना मुझे आता है। झालू नगर में शहजाद अहमद को नगर अध्यक्ष इसरार अहमद नगर मंत्री आसिफ अहमद नगर मंत्री एवं रियासत अहमद को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही अफसर सदस्य महबूब अहमद को नगर संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।