Tragic Accident Tractor-Trailer Hits Biker Leaves Family in Mourning ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident Tractor-Trailer Hits Biker Leaves Family in Mourning

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Bijnor News - देर रात एक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार मिंटू गंभीर घायल हो गया। उसे बिजनौर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में लाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 11 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

देर रात मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिसको बिजनौर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा होती देखकर चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। बुधवार को मिंटू (25) पुत्र खिलेंद्र निवासी ग्राम अमीरपुर गंगू कोतवाली शहर किसी काम से झालू सामान लेने आया था। देर रात सामान लेकर घर वापस जाते समय रसूलपुर आबाद के रास्ते पर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मिंटू गिरकर गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल मिंटू को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मिंटू की बाइक में टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर ट्राली में लाइट नहीं थी। जिसके चलते हादसा हुआ है। मिंटू अपने परिवार का इकलौता सहारा था। जो खेती कर अपने परिवार को पाल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।