Train Accident Near Dhampur Dozens of Cattle Hit by Freight Train बिजनौर : मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन गोवंश की मौत, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTrain Accident Near Dhampur Dozens of Cattle Hit by Freight Train

बिजनौर : मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन गोवंश की मौत

Bijnor News - धामपुर रेलवे फाटक के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मालगाड़ी के आगे एक दर्जन से अधिक गौवंश आ गए। हादसे में तीन गौवंश की मौके पर मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। रात के अंधेरे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 29 March 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन गोवंश की मौत

धामपुर रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा हो गया। सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मालगाड़ी के आगे एक दर्जन से अधिक गौवंश रेलवे ट्रैक पर आ गए। रेलवे ट्रैक पर अचानक से एक साथ बड़ी संख्या में गौवंश देख मालगाड़ी चालक के हाथ पांव फूल गए। मालगाड़ी का चालक जब तक कुछ समझ पाता तेज गति से जा रही मालगाड़ी की चपेट में आधा दर्जन गौवंश आ गए। हादसे में तीन गौवंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब शनिवार तड़के लगभग तीन बजे सहारनपुर से चलकर मुरादाबाद की तरफ एक मालगाड़ी जा रही थी। दिन निकलने से पहले ही जब मालगाड़ी धामपुर रेलवे स्टेशन से जैतरा फाटक के पास पहुंची तो अचानक से एक दर्जन से अधिक गोवंश रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिए। रात को अंधेरा था, मालगाड़ी की स्पीड भी अधिक थी, तत्काल ब्रेक लेना संभव नहीं था। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक गोवंश मालगाड़ी की चपेट में आ गए, तीन की मौके पर मृत्यु हो गई। चालक की सूचना पर रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े एक दर्जन से अधिक गोवंश को वहां से हटाया। मृत गोके शव को आधी रात में ही रेलवे ट्रैक से हटाकर किनारे किया। हादसे की सूचना पर गौ सेवक मौके पर पहुंच गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।