Women Protest Against Opening of Liquor Shop in Dhampur Village महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोध जताया, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsWomen Protest Against Opening of Liquor Shop in Dhampur Village

महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोध जताया

Bijnor News - धामपुर के गांव सलावतपुर में आधा दर्जन महिलाओं ने शराब की दुकान खुलने का विरोध किया। उन्होंने एसडीएम से शिकायत कर दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 March 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोध जताया

धामपुर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलावतपुर गिरधर उर्फ भज्जावाला की आधा दर्जन महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खुलने का विरोध जताया। एसडीएम से शिकायत कर महिलाओं ने शराब की दुकान दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की। महिलाओं ने चेताया यदि गांव में शराब की दुकान खोली गई तो उग्र आंदोलन होगा। शनिवार को भारी संख्या में महिलाएं एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंची। महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया। महिलाओं का आरोप है कि अब तक गांव में कोई भी शराब की दुकान नहीं थी। लेकिन इस बार उनके गांव में शराब की दुकान का ठेका किया गया है। आरोप है कि शराब की दुकान गांव में खुलने से गांव में माहौल खराब होने की आशंका है। महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान से कुछ दूरी पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी विद्यालय व विद्या मंदिर संचालित हो रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्राओं की स्कूल में आवाजाही रहती है। ऐसे स्थित में गांव में शराब की दुकान खुलने से छात्राओं के साथ अनहोनी की आशंका बनी रहेगी। महिलाओं ने एसडीएम से मामले में जांच कर दुकान दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की। शिकायत करने वाली महिलाओं में बृजेश देवी, प्रवेश देवी, शकुंतला, कुंता, रश्मि देवी, विमला, पूनम, उमा आदि रहीं। उधर एसडीएम रितु रानी का कहना है कि महिलाओं की शिकायत पर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।