Martyr s Honor Program Held at Pandrawal Crossroad with PVCC Yogendra Yadav पंड्रावल चौराहे पर शहीद सम्मान समारोह आयोजित, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMartyr s Honor Program Held at Pandrawal Crossroad with PVCC Yogendra Yadav

पंड्रावल चौराहे पर शहीद सम्मान समारोह आयोजित

Bulandsehar News - छतारी में अवाम विकास मंच द्वारा पंडरावल दोराहे पर शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव और थाना प्रभारी संदीप सिंह ने शहीदों के चित्र पर पुष्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 9 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
पंड्रावल चौराहे पर शहीद सम्मान समारोह आयोजित

छतारी। अवाम विकास मंच अराजनैतिक के तत्वाधान में पंडरावल दोराहे पर शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव थाना प्रभारी संदीप सिंह ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। रविवार को पंडरावल दोराहे पर शहीद सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र कुमार यादव को एनसीसी एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड कैडेट ने सलामी देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने कहा देश के युवाओं को सेना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। देश की सेवा ही राष्ट्र सेवा है। जनपद बुलंदशहर को शहीदों का शहर भी कहा जाता है। देश की रक्षा करते करते सैकड़ो सैनिक देश की सेवा में शहीद हुए हैं।

हम सभी को शहीदों के परिवार और सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगठन के महासचिव राव मुहिब खान ने कहा कि आवाम विकास मंच अराजनैतिक संगठन का उद्देश्य शिकारपुर, अनूपशहर को जोड़कर डिबाई को जिला कल्याण सिंह नगर बनाने और अलीगढ़ कमिश्नरी से जोड़ने कर मांग कर रहा है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह धनगर, आबाद अहमद,जियाउर्रहमान प्रबंधक, डॉ शाह आलम,फतह मोहम्मद खां, हरपाल लोधी, शंकर लोधी, कैप्टन सुलेमान, श्रीओम शर्मा, अनिल सूर्यवंशी, मनोज शर्मा, बनीं सिंह यादव, सुरेश पूरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।