Bullets were fired in ghazipur of UP two youths were called from homes and killed villagers created a ruckus यूपी के इस जिले में तड़तड़ाईं गोलियां, घर से बुलाकर दो युवकों को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों का हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bullets were fired in ghazipur of UP two youths were called from homes and killed villagers created a ruckus

यूपी के इस जिले में तड़तड़ाईं गोलियां, घर से बुलाकर दो युवकों को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों का हंगामा

यूपी के गाजीपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के मलदहिया बगीचे में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस जिले में तड़तड़ाईं गोलियां, घर से बुलाकर दो युवकों को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों का हंगामा

यूपी के गाजीपुर में एक बार फिर शुक्रवार को गोलियां तड़तड़ाईं। घर से बुलाकर दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के मलदहिया बगीचे के पास सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि बगीचे में दो युवक मृत पड़े हैं। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही सैदपुर और खानपुर थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंची। मौके से पिस्टल के तीन खोखे बरामद किए गए हैं। शव को कब्जे में लेने में पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परिजन और ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करते हुए एंबुलेंस के आगे खड़े हो गए। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। फिलहाल वारदात का कारण नहीं पता चल सका है।

बताया जाता है कि चिलौना कला गांव निवासी 18 वर्षीय अमन चौहान पुत्र जय प्रकाश चौहान और 20 वर्षीय अनुराग सिंह उर्फ धोनी पुत्र संजय सिंह गांव में शुक्रवार की सुबह गांव में ही थे। इसी बीच दो बाइकों से दो युवक पहुंचे और अमन और अनुराग को अपने साथ लेकर चले गए। कुछ देर बाद लोगों ने मलदहिया बगीचे में कई राउंड गोली चलने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर भागे।

ये भी पढ़ें:मुस्कान अच्छी लड़की है, शातिर पत्नी साहिल की मर चुकी मां के नाम पर करती थी मैसेज

वहां पहुंचे तो देखा कि अमन और अनुराग का खून से लथपथ शव पड़ा है। दोनों के सिर में गोली मारी गई थी। दोनों को बाइक से लाने वाले युवक फरार हो चुके थे। तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जब तक फोर्स पहुंचती मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक मौके से ऊंचौरी बाजार की तरफ मोटरसाइकिल से भाग गए। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर अनिल कुमार, खानपुर और सैदपुर पुलिस पहुंच गई। हत्या की वारदात के बाद पुलिस मौके पर जांच कर रही है। एसपी डॉ. ईरज राजा का कहना है कि जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।