Muskaan is a good girl, the cunning wife who cut her husband into pieces used to send messages to her lover in the name मुस्कान अच्छी लड़की है, पति के टुकड़े करने वाली शातिर पत्नी अपने प्रेमी को भी मर चुकी मां के नाम पर करती थी मैसेज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muskaan is a good girl, the cunning wife who cut her husband into pieces used to send messages to her lover in the name

मुस्कान अच्छी लड़की है, पति के टुकड़े करने वाली शातिर पत्नी अपने प्रेमी को भी मर चुकी मां के नाम पर करती थी मैसेज

मेरठ के सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी मुस्कान गजब की शातिर थी। वह अपने प्रेमी के भी अंधविश्वासी होने का फायदा उठा रही थी। प्रेमी की मर चुकी मां के नाम पर भी उसे मैसेज करती थी। उसे यहां तक लिखती थी कि मुस्कान अच्छी लड़की है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
मुस्कान अच्छी लड़की है, पति के टुकड़े करने वाली शातिर पत्नी अपने प्रेमी को भी मर चुकी मां के नाम पर करती थी मैसेज

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सौरभ की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान की ऐसी-ऐसी कारस्तानियां सामने आ रही हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई भौंचक रह जा रहा है। वह अपने प्रेमी साहिल के अंधविश्वासी होने का भी फायदा उठा रही थी। साहिल की मर चुकी मां के नाम पर भी स्नैप चैट पर मैसेज करती थी। तंत्र-मंत्र और जादू टोना में विश्वास करने वाला साहिल भी इन सब चीजों को सच मान लेता था। साहिल की मां सालों पहले मर चुकी थीं। इसके बाद भी साहिल को यकीन था कि मरी हुई मां से उसकी बात होती है। मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फेक आईडी बना रखी थीं। इसमें एक आईडी साहिल के मां के नाम से भी थी। मुस्कान इन तीनों अकाउंट्स से चैट करती थी।

पुलिस का मानना है कि साहिल हद से ज्यादा अंधविश्वासी था। उसकी मां नहीं थी. मगर उसे लगता था कि उसकी मुर्दा मां उससे बात करती है। ये बात मुस्कान को भी पता थी। मुस्कान ने अपने भाई के मोबाइल नंबर पर एक अकाउंट खोला। उसी नंबर के जरिए वो साहिल को उसकी मां बन कर मैसेज करती थी। उसने स्नैप चैट पर ही साहिल को मैसेज किया था कि मुस्कान अच्छी लड़की है तू उसके साथ खुश रहेगा। इस वजह से साहिल मुस्कान से और ज्यादा प्यार करने लगा था। अंधविश्वास के चक्कर में ही दोनों सौरभ के वध की बातें करते थे।

ये भी पढ़ें:पापा ड्रम में हैं... सौरभ की छह साल की बेटी को भी सब पता था, परिजनों का दावा

मुस्कान ही साहिल से कहती थी कि सौरभ का वध कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी। साहिल की मां ज्योति की करीब 17 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। पुलिस के अनुसार साहिल अपनी मां को बहुत प्यार करता था। मां के बारे में अकसर मुस्कान से बातचीत किया करता था। साहिल की कमजोरी मुस्कान समझ गई और वह बार-बार फर्जी आईडी से मैसेज कर साहिल को सौरभ की हत्या के लिए उकसाती रहती थी। स्नैप चैट पर मुस्कान ने सौरभ की भी फर्जी आईडी बना रखी थी। सौरभ की आईडी से मुस्कान लिखा करती थी कि मेरे मां-बाप मुझे मारना चाहते हैं, ताकि लोग समझें कि सौरभ लिख रहा है और सौरभ की हत्या के बाद उसके परिजनों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराएं और मुस्कान व साहिल बच जाएं।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, नेट से सीखा

साहिल के कमरे की दीवारें भी उसके अंधविश्वासी और तंत्र-मंत्र में विश्वास करने का सबूत देती हैं। दीवारों पर भगवान भोलेनाथ के साथ ही लाल और काले रंग से उकेरे गए रहस्यमय तांत्रिक चिह्न और अंग्रेजी में लिखे कुछ अजीबोगरीब वाक्य दिखाई देते हैं। हाथों में सिगरेट और गांजा के भी चित्र बने हुए हैं। कमरा देखकर ही लगता है कि यह किसी साधारण आदमी का नहीं बल्कि किसी तांत्रिक या सिद्धि साधक का कमरा है।