Meerut Murder Papa is in drum Six year old daughter knew everything Saurabh family claims what did the police say पापा ड्रम में हैं... छह साल की बेटी को भी सबकुछ पता था, सौरभ के परिजनों का दावा, पुलिस क्या बोली?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Meerut Murder Papa is in drum Six year old daughter knew everything Saurabh family claims what did the police say

पापा ड्रम में हैं... छह साल की बेटी को भी सबकुछ पता था, सौरभ के परिजनों का दावा, पुलिस क्या बोली?

यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को लेकर नए-नए खुलासों के साथ ही कई दावें भी किए जा रहे हैं। सौरभ के परिजनों का दावा है कि मुस्कान के माता-पिता को हत्या के बारे में पहले से पता था। छह साल की बच्ची को भी पता था कि पापा ड्रम में हैं।

Yogesh Yadav मेरठ भाषाThu, 20 March 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
पापा ड्रम में हैं... छह साल की बेटी को भी सबकुछ पता था, सौरभ के परिजनों का दावा, पुलिस क्या बोली?

यूपी के मेरठ में पति की हत्याकर शव के 15 टुकड़े करने और टुकड़ों को ड्रम में छिपाने वाली पत्नी और उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद से लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। अब सौरभ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्कान के माता-पिता झूठ बोल रहे हैं। उनका यह कहना कि उन्हें घटना के बारे में पहले से पता नहीं था, पूरी तरह गलत है। यही नहीं, सौरभ के परिजनों ने यह भी दावा किया कि छह साल की बेटी भी लोगों से कह रही थी कि पापा ड्रम में है। उसे भी सबकुछ पता था। हालांकि इस बारे में पुलिस का अलग ही दावा है।

सौरभ की मां रेणु देवी ने कहा कि मुस्कान अब अपनी बेटी को ही दोषी बताकर केवल पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हकीकत यही है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में पहले से पता था। कानूनी कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए ही वे पुलिस थाने गए थे। रेणू देवी ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि सौरभ की छह साल की बेटी को उसकी मौत के बारे में पता था। हमें कुछ लोगो से पता चला है कि वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, 'पापा ड्रम में हैं'।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े; नवंबर से सौरभ की हत्या की साजिश रच रही थी मुस्कान, नेट से सीखा

हालांकि, 'पीटीआई-भाषा' द्वारा इस बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बच्ची के परिवार वालों ने उसे बता दिया होगा या जब मुस्कान परिवार वालों को घटना की कहानी सुना रही होगी तब बच्ची वहीं मौजूद होगी। एसपी ने कहा कि बच्ची को इस बारे में कुछ पता नहीं था। उन्होंने कहा कि मुस्कान और साहिल को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस अदालत में आवेदन करेगी।

एसपी ने कहा कि मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ की हत्या करने की साजिश रच रही थी। वहीं, इस मामले में यह भी सामने आया है कि साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहिल की मां का निधन हो चुका है और इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से 'स्नैपचैट' की एक फर्जी आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को कहा कि ''तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थी और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा।''

ये भी पढ़ें:सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, बेटी ही बदतमीज थी; मुस्कान के लिए मां ने मांगी फांसी

एसपी ने बताया कि दरअसल मुस्कान ने साहिल को ऐसा अनुभव कराया कि वह साहिल की मां से बात कर सकती है। इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा, जहां पूजा के बाद सामान दबाया जा सके। मुस्कान साजिश रच रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ा जा सके।

उन्होंने बताया कि जब मुस्कान को पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने मुर्गा काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी तथा हत्या को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुस्कान को इस बात का पता था कि सौरभ की हत्या के बाद उसके परिजन उसके बारे में पूछताछ करने की कोशिश नहीं करेंगे क्योंकि सौरभ दो साल से बाहर रह रहा था।