businessman was dancing with his wife on their 25th wedding anniversary suddenly fell on stage and died video viral VIDEO: शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस कर रहा था कारोबारी, स्टेज पर गिरते ही मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़businessman was dancing with his wife on their 25th wedding anniversary suddenly fell on stage and died video viral

VIDEO: शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस कर रहा था कारोबारी, स्टेज पर गिरते ही मौत

  • बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह पर आयोजित पार्टी के दौरान जूता कारोबारी स्टेज पर पत्नी के साथ डांस कर रहे थे और अचानक गिर पड़े। लोग उन्हें उठाकर पास के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताThu, 3 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग डांस कर रहा था कारोबारी, स्टेज पर गिरते ही मौत

यूपी के बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह पर आयोजित पार्टी के दौरान जूता कारोबारी स्टेज पर पत्नी के साथ डांस कर रहे थे और अचानक गिर पड़े। लोग उन्हें उठाकर पास के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। एक पल में सालगिरह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं और उनके घरवालों में चीखपुकार मच गई। शाहबाद में रहने वाले जूता कारोबारी वसीम सरवत और उनकी पत्नी फराह की बुधवार को शादी की 25वीं साल गिरह था। शादी के 25 साल पूरे हुए थे तो पूरे घर में खुशी का माहौल था और सबने इस दिन को जश्न के रूप में मनाने की तैयारी की। पीलीभीत बाईपास स्थित फहम लॉन में पार्टी आयोजित की गई। रिश्तेदार और दोस्त बुलाए गए।

शाम से ही बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई थी। रिश्तेदारों और दोस्तों की मस्ती के बीच रात करीब नौ बजे वसीम भी आयोजन में पहुंचे। स्टेज पर चढ़कर पत्नी फराह के साथ उन्होंने थिरकना शुरू कर दिया। मगर कुछ देर डांस के बाद वसीम अचानक स्टेज पर गिर पड़े। पत्नी फराह और अन्य रिश्तेदारों ने उन्हें उठाया लेकिन वह बेसुध थे। सभी घबरा गए और उन्हें लेकर पास के अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे।

ये भी पढ़ें:सुहागरात पर नखरे करने लगी दुल्हन, बीवी की बात सुनते ही दूल्हे को लगा झटका

घटना का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

इस घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वसीम और फराह खूब खुश हैं और झूमकर डांस कर रहे हैं। कुछ देर के लिए वसीम ने अपनी पत्नी फरहा का हाथ पकड़कर भी डांस किया। अगले स्टेप के लिए फरहा उनका हाथ छोड़कर अलग हुईं और अगले ही सेकेंड वह स्टेज पर गिर पड़े। गुरुवार सुबह परिवार वालों ने उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया। वसीम अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं।

नहीं काट सके सालगिरह का केक

जश्न में मौजूद लोगों ने बताया कि 25वीं सालगिरह के जश्न के दौरान केक काटने का कार्यक्रम भी था। मगर वसीम यह केक भी नहीं काट पाए, क्योंकि पार्टी में पहुंचते ही वह स्टेज पर चढ़कर पत्नी के साथ डांस करने लगे और यह हादसा हो गया।