सेना के रिश्वत प्रकरण में सीबीआई ने जेई को भी किया गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़े गए थे दो लोग
- सीबीआई ने प्रयागराज में सेना के रिश्वत प्रकरण में शामिल जूनियर इंजीनियर अनूप कुमार सिंह को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने शुक्रवार रात को सेना के गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था।

सीबीआई ने प्रयागराज में सेना के रिश्वत प्रकरण में शामिल जूनियर इंजीनियर अनूप कुमार सिंह को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने शुक्रवार रात को सेना के गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था। इसके बाद जांच में अनूप के भी शामिल होने के कई साक्ष्य मिले थे। इन तीनों आरोपितों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई के मुताबिक इन तीनों ने मैन पॉवर सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कम्पनी को स्वीकार पत्र (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) देने के लिए दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत होने पर ही सीबीआई की एक टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची थी। सीबीआई ने इन तीनों के घरों पर भी तलाशी ली और कई दस्तावेज जब्त किए। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गैरिसन इंजीनियर रवि और विमल कुमार के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल से कई जानकारियां हाथ लगी थी। इससे ही जूनियर इंजीनियर अनूप कुमार सिंह के शामिल होने के कई साक्ष्य मिले।
सीबीआई की एक टीम प्रयागराज में डेरा डाले रही थी। अनूप के शामिल होने की पुष्टि होते ही सीबीआई ने शनिवार सुबह ही अनूप के घर दबिश दी, फिर उसके कार्यालय भी पहुंची थी। सीबीआई ने उसके कई सहयोगी से भी पूछताछ की। सीबीआई तीनों को गिरफ्तार कर लखनऊ ले आई थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इन तीनों को जल्दी ही रिमाण्ड पर लिया जाएगा। इनसे कुछ और बिन्दुओं पर बात करके इनके रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता किया जाएगा।