सप्ताह में एक दिन चलेगी अमृत भारत 2.0
Chandauli News - रेल प्रशासन ने अमृत भारत एक्सप्रेस को हर शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 2 मई से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12 बजे रवाना होगी और शनिवार को पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह रविवार...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेल प्रशासन अमृत भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन चलाने का निर्णय लिया है। नियमित परिचालन प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। इसकी शुरुआत 2 मई से होगी। वापसी में ट्रेन प्रत्येक रविवार को सहरसा से रवाना होगी। जिसकी शुरुआत 4 मई को होगी। अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर 12 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होकर शनिवार की शाम चार बजे पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचेगी। वापसी में रविवार की भोर 04:20 बजे सहरसा से प्रस्थान कर इसी दिन 15 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी और आगे के लिए रवाना होगी। बीते गुरुवार को इस ट्रेन को प्रधान मंत्री ने रवाना किया था। वही देर रात भदोही के सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।