डीआरएम कार्यालय गेट पर बछिया का शव रखकर किया हंगामा
Chandauli News - डीआरएम कार्यालय गेट पर बछिया का शव रखकर किया हंगामाडीआरएम कार्यालय गेट पर बछिया का शव रखकर किया हंगामाडीआरएम कार्यालय गेट पर बछिया का शव रखकर किया हंग

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे पिलग्रिम साइड के समीप रनिंग रुम के समीप मंगलवार की सुबह दस बजे किसी वाहन के धक्का से गाय के बछिया की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के सदस्य पहुंचकर हंगामा करने लगे। वही आयेदिन रेल क्षेत्र में पशुओं की मौत होने पर नारागजी जाहिर की। इस दौरान गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों ने मृत गाय के बछिया के शव को डीआरएम कार्यालय गेट पर रखकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने काफी प्रयास के बाद समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद वाहिनी के सदस्य बछिया का अंतिम संस्कर किये।
राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी प्रिंस जायसवाल ने बताया कि आयेदिन रेल क्षेत्र में संरक्षित पशुओं की मौत हो रही है। इसके बाद भी रेल प्रशासन पशुओं की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है। कहा संरक्षित पशुओं की सुरक्षा होनी चाहिए। वही डीआरएम कार्यालय पर बछिया का शव रखने की जानकारी होने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत पहुंच गये। वही आक्रोशित गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसमें अनिल सिंह, राजा एलिट, राकेश तिवारी, दुर्गा जायसवाल, सचिन जायसवाल, गजेंद्र सिंह, बबलू सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।