कबड्डी प्रतियोगिता में मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब विजयी
Chandauli News - फोटो-15-सकलडीहा के नरैना गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी फोटो-15-सकलडीहा के नरैना गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्रीड़ा भारती संस्था की ओर से कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले के गांव-गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इसके तहत बुधवार को सकलडीहा के नरैना गांव में काली मंदिर पर कबड्डी प्रतियोगिता हुई। इसमें मां दुर्गा सपोर्टिंग क्लब और नारायण स्पोर्टिंग क्लब के बीच में कबड्डी मुकाबला हुआ। बेहतर प्रदर्शन करते हुए मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब 19 अंक लेकर विजय घोषित हुई। वहीं नारायण स्पोर्टिंग क्लब 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता मेंप्रतियोगिता में मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी सोनू यादव, दीपक कुमार, गौतम कुमार, दिवाकर, ओमप्रकाश ,शिवम कुमार, सोनू कुमार और नारायण स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी किशन कुमार, विशाल कुमार, शिव सूरज, लक्ष्मण ,पिंटू कुमार, प्रीतम कुमार रहे। विजेता खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती चंदौली सदस्य काशी प्रांत अपूर्व राय ने टी-शर्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले क्रीड़ा भारती चंदौली अध्यक्ष काशी प्रांत के डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव व मंत्री अशोक केसरी ने हनुमान जी का माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस मौके पर क्रीड़ा भारती चंदौली उपाध्यक्ष काशी प्रांत शरद प्रताप राव, वीरेंद्र आर्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।