North Central Railway Union Protests for Better Working Conditions for Locomotive Pilots and Guards रनिंग स्टाफों ने समस्या दूर न होने पर किया विरोध प्रदर्शन, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsNorth Central Railway Union Protests for Better Working Conditions for Locomotive Pilots and Guards

रनिंग स्टाफों ने समस्या दूर न होने पर किया विरोध प्रदर्शन

Chandauli News - रनिंग स्टाफों ने समस्या दूर न होने पर किया विरोध प्रदर्शनरनिंग स्टाफों ने समस्या दूर न होने पर किया विरोध प्रदर्शनरनिंग स्टाफों ने समस्या दूर न होने प

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 29 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
रनिंग स्टाफों ने समस्या दूर न होने पर किया विरोध प्रदर्शन

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेलवे मालगोदाम रोड पर स्थित 555 रनिंग रूम- लॉबी के समक्ष सोमवार को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की अगुवाई में लोको पायलट और गार्डो ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डूयूटी के दौरान होने वाली परेशानी को लेकर मुखर दिखे। वही रेल प्रशासन को चेताया समस्या दूर न होने पर आंदोलन को बाध्य होंगे। वक्ताओं ने कहा कि मालगाड़ी लोको पायलटों को आठ घंटा और कोचिंग ट्रेन चालक दल को छह घंटा ड्यूटी निर्धारित किया जाय। साप्ताहिक अवकाश 46 घंटा किया जाय, लगातार दो रात ड्यूटी के बाद आराम सुनिश्चित किया जाय, अन्य कर्मचारियों की तरह लोको पायलट एवं गार्ड को शौच एवं भोजन के लिए ब्रेक दिया जाय। लोको कैब (इंजन) में एसी लगाया जाय, लोको पायलटों एवं गार्ड को लगातार ड्यूटी पर रोक लगाई जाय। इससे ट्रेन दुर्घटना रोकने में सहायक होगा। अतिरिक्त ड्यूटी के दौरान ट्रेनों में बर्थ निर्धारित किया जाय आदि मांग किया। इसमें यूनियन के पदाधिकारी शशिकान्त दुबे, मुकेश कुमार,रंजीत कुमार, सुरेंद्र यादव, चितरंजन कुमार, हेमंत कुमार, शंभूनाथ राम, मुकेश कुमार, नागेश्वर राव, धर्मेंद्र कुमार, सोनू प्रतीक, संजीव यादव, समरेंद्र सुमन, रविकांत कुमार, विजय कुमार, अनिल कुमार, अमन सिंह, विवेक डे, शशि प्रकाश मिश्रा, रवि देव, ऋषभ यादव, इरफान अली, अनिल कुमार, पिंटू कुमार, अभय सिंह, विवेक कुमार, आशुतोष पांडेय, गौरव पांडेय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।