Rishabh Gupta Selected for Oman U-19 Cricket Team for ICC U-19 World Cup 2026 Qualifiers ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में नगर के लाल का हुआ चयन, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRishabh Gupta Selected for Oman U-19 Cricket Team for ICC U-19 World Cup 2026 Qualifiers

ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में नगर के लाल का हुआ चयन

Chandauli News - नगर के साथ ही जिले का बढ़ा गौरव, उपलब्धि से लोगों में खुशी ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में नगर के लाल का हुआ चयन ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में नगर क

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 13 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में नगर के लाल का हुआ चयन

चंदौली। मस्कट ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में नगर के लाल ऋषभ गुप्ता का चयन हुआ है। इससे नगर के साथ ही पूरे जिले का गौरव बढ़ा है। यह टीम नेपाल काठमांडू में होने वाले हाई-स्टेक इवेंट आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए एकमात्र एशियाई क्वालीफायर का निर्धारण करेगी। उसके इस उपलब्धि से परिवार के साथ ही नगर के लोगों में खुशी व्याप्त है। सदर नगर पंचायत के पुरानी बाजार में स्थित वार्ड नंबर छह निवासी शिवदास गुप्ता मस्कट ओमान में रहकर फूड सप्लाई का व्यवसाय करते हैं। उनका पुत्र ऋषभ गुप्ता भी उनके साथ रहकर पढ़ाई करता है। पढ़ाई के साथ ही उसकी दिलचस्पी क्रिकेट में भी है। इसका क्रिकेट के प्रति जूनून का परिणाम रहा कि उसका चयन ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम में कर लिया गया है। यह टीम नेपाल काठमांडू में 13 से 19 अप्रैल तक होने वाला हाई-स्टेक इवेंट आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए एकमात्र एशियाई क्वालीफायर करेगी। ओमान टीम अपने अभियान की शुरुआत मुलपानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच से करेगी। मेजबान नेपाल, यूएई, हांगकांग, अफगानिस्तान और ओमान ऊपरी और निचले मुलपानी मैदानों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। चंदौली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नगर के पुरानी बाजार निवासी उसके बड़े पिता हरिश्चंद्र अग्रहरि ने बताया कि ऋषभ बचपन से ही होनहार था। उसकी रूचि क्र्रिकेट में रूचि ज्यादा होती थी। इससे वह कड़ी मेहनत करता था। बेटे की रूचि को देखते हुए उसके पिता शिवदान ने उसके पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट खेलने में भी साथ दिया। आज ऋषभ का चयन ओमान की अंडर-19 टीम में कर लिया गया है। राहिल हबीबुल्ला की अगुआई वाली उसकी टीम काठमांडू में होने वाला यह हाई-स्टेक इवेंट आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए एकमात्र एशियाई क्वालीफायर का निर्धारण करेगा। उसने अपने मेहनत और प्रतिस्पर्धा के बदौलत आज इस कामयाबी को हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।