Truck Accident Averted Near Naubatpur Medical College Bihar डिवाइडर से टकराकर फ्लाईओवर से लटक ट्रक, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTruck Accident Averted Near Naubatpur Medical College Bihar

डिवाइडर से टकराकर फ्लाईओवर से लटक ट्रक

Chandauli News - सोमवार को नौबतपुर मेडिकल कॉलेज के पास एक गल्ला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ट्रक गिरने से बच गया और चालक-खलासी सुरक्षित हैं। घटनास्थल पर भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 29 Oct 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on
डिवाइडर से टकराकर फ्लाईओवर से लटक ट्रक

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद । नौबतपुर मेडिकल कॉलेज के पास बिहार की तरफ जाने वाले लेन में गल्ला लदा ट्रक सोमवार को अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद उसका अगला हिस्सा सर्विस रोड की तरफ़ झुक गया। चालक की सूझबूझ से ट्रक डिवाइडर से टकराकर रूक गया। इससे बड़ा हादसा बच गया। ट्रक नीचे गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर से खाद्यान्न लादकर ट्रक बिहार के पटना जा रहा था। चालक जयहिंद ट्रक लेकर नौबतपुर मेडिकल कॉलेज के पास फ़्लाई ओवर से उतर रहा था तभी आगे चल हरे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उससे बचने के लिए पीछे ट्रक लेकर चल रहे चालक जयहिंद ने ब्रेक लगाया तभी उसका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर नीचे सर्विस रोड की तरफ़ झुक गया। यह देखकर आसपास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंच गए। हालांकि ट्रक किसी तरह रूक गया। जिसमें चालक और खलासी बाल बाल बच गए। यदि ट्रक नीचे सर्विस रोड पर गिरता तो बड़ा हादसा हो जाता। बाद में दो क्रेन मंगाकर किसी तरह ट्रक को सीधा कर हटाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने भीड़ को हटाया और हाईवे से वाहनों का आवागमन चालू कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।