Water Supply Crisis in Sakaldiha Due to Private Mobile Companies Negligence मोबाईल कंपनी का केबिल डालने में टूटी जल निगम की पाइप, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsWater Supply Crisis in Sakaldiha Due to Private Mobile Companies Negligence

मोबाईल कंपनी का केबिल डालने में टूटी जल निगम की पाइप

Chandauli News - ईटवा गांव के कई घरों और दुकानों की पेयजल आपूति हुई बाधितमोबाईल कंपनी का केबिल डालने में टूटी जल निगम की पाइपमोबाईल कंपनी का केबिल डालने में टूटी जल नि

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 28 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
मोबाईल कंपनी का केबिल डालने में टूटी जल निगम की पाइप

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। निजी मोबाइल कंपनियों की लापरवाही के कारण कस्बा में आये दिन पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। मंगलवार को केबिल डालने के लिये गड्ढा खोदते समय जल निगम की पाइप टूट गयी। जिसके कारण ईटवा गांव के सैकड़ों घरों का पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी। साथ ही आसपास के कई गांवों के उपभोक्ताओं के यहां दूषित पानी जाने पर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। सकलडीहा कस्बा में फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान आये दिन जल निगम की पाइप क्षति ग्रस्त हो जा रही है। जिसके कारण कस्बा में हर दूसरे दिन पेयजल की समस्या बनी रहती है।

मंगलवार को सघन तिराहे पर प्राइवेट मोबाइल कंपनी के मजदूरों की ओर से गड्ढा खोदते समय जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे शाम पांच बजे पेयजल आपूर्ति होते ही सड़क पर पानी बहने लगा। ईटवा गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी। पेयजल की समस्या को लेकर कस्बावासी परेशान है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। इस बाबत अवर अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि जल निगम की पाइप टूटने की सूचना मिली है। बुधवार की सुबह तक मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।