चित्रकूट में डी फार्मा के नाम पर वसूला पैसा, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
Chitrakoot News - विशेष न्यायाधीश एससीएसटी कोर्ट के आदेश पर चितरा गोकुलपुर निवासी सतीश कुमार के खिलाफ कर्वी कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अरुण कुमार ने बताया कि डी फार्मा के नाम पर सतीश ने 80 हजार...

विशेष न्यायाधीश एससीएसटी कोर्ट के आदेश पर चितरा गोकुलपुर निवासी सतीश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कर्वी कोतवाली में दर्ज किया गया है। शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के चकला गुरुबाबा निवासी अरुण कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। बताया कि डी फार्मा कराने के नाम पर सतीश ने उससे दो बार में 80 हजार रुपये जमा करा लिए। सत्र शुरु न होने पर उसने संस्था का पता किया तो संबंधित जगह से कार्यालय ही गायब मिला। बाद में पता चला कि एमपी के मझगवां में कार्यालय चल रहा है। वहां जाकर पैसा वापस मांगा तो अभद्रता करते हुए भगा दिया। शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर कोर्ट की शरण में जाना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।