cm yogi adityanath in gorakhpur government will open doors of possibilities नौकरी के साथ सरकार खोलेगी संभावनाओं के द्वार, CM योगी ने सामने रखा सबको रोजगार का प्‍लान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath in gorakhpur government will open doors of possibilities

नौकरी के साथ सरकार खोलेगी संभावनाओं के द्वार, CM योगी ने सामने रखा सबको रोजगार का प्‍लान

  • सीएम योगी ने बताया कि सरकार युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज का देगी। दूसरे चरण में 10 लाख का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। योगी ने कहा कि यूपी का ODOP आज दुनिया में ब्रांड बन चुका है। इसके उत्पाद दुनिया में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीडा कौशल विकास के ओर काम कर रहा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, गोरखपुर। हिन्‍दुस्‍तानSun, 29 Sep 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी के साथ सरकार खोलेगी संभावनाओं के द्वार, CM योगी ने सामने रखा सबको रोजगार का प्‍लान

CM Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में रोजगार को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यूपी में 6.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है। 2 करोड़ युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। 60 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार सरकारी नौकरी तो देगी ही लेकिन ऐसे तमाम युवा जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते उनकी पूरी मदद भी करेगी। संभावनाओं के द्वार खोलेगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है। रोजगार चाहने वाले हर युवा को मदद का प्‍लान सामने रखते हुए सीएम योगी ने बताया कि सरकार युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज का देगी। दूसरे चरण में 10 लाख का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। योगी ने कहा कि यूपी का ओडीओपी आज दुनिया में ब्रांड बन चुका है। इसके उत्पाद दुनिया में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गीडा कौशल विकास के ओर काम कर रहा है। यहां के संस्थाओं को जोड़कर कौशल विकास के कार्यक्रम को बढ़ाना होगा।

सीएम योगी, गोरखपुर के गीडा में वरूण वेबरेज के बाटलिंग प्लांट के लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि 1200 करोड़ के निवेश से औद्योगिक यूनिट का शुभारंभ हो रहा है। दुनिया के अंदर विकास की ऊंचाई के लिए उद्यमिता वरदान साबित हुआ है। औद्योगिक विकास से ही देश दुनिया के केन्द्र बिंदु बने हुए हैं। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश के अंदर बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया है। वर्ष 2017 में औद्योगिक विकास के अधिकारियों को बुलाकर औद्योगिक विकास को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। उनसे इन्वेस्टर समिट की बात कही तो 20 हजार करोड़ के निवेश की बात कही। तब हमनें कहा कि यूपी में देश-दुनिया के सभी क्षेत्र के उद्यमी निवेश करेंगे। यूपी को आज 40 लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव है। 10 लाख करोड़ के प्रस्ताव जमीन पर उतरे हैं। 10 लाख करोड़ का निवेश शिलान्यास को तैयार है। योगी ने कहा कि वरुण वेबरेज में 90 फीसदी यूपी के हैं। इनमें से 70 फीसदी गोरखपुर के हैं।

पलायन रुका, घर में ही मिलने लगा रोजगार

सीएम योगी ने कहा कि पहले यहां के लोग थाईलैंड, सिंगापुर से लेकर महानगरों में नौकरी की तलाश में जाते थे। आज लोगों को घर में ही रोजगार मिला है। 1992 में गीडा का शिलान्यास हुआ तो रोज आंदोलन होता था। लाठी, गोली के बीच समस्या का समाधान का प्रयास किया। 3 से 4 वर्षों में 12000 करोड़ का निवेश गीडा में है।

सुरक्षा के माहौल में ही निवेश

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सुरक्षा के माहौल में ही निवेश होता है। बहुत लोगों को कानून की बात अच्छी नहीं लगती है। वर्तमान को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़े। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपना रहे हैं।

सरकार ने प्रक्रिया को किया आसान

बेहतर निवेश के लिए बुनियाद जरूरतों का उल्‍लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बेहतर निवेश के लिए अच्‍छा लैंड बैंक और ईज ऑफ डूईंग होना चाहिए। आज सिंगल बिंडो प्लेटफार्म से 400 से अधिक एनओसी होते हैं। तय सीमा में एनओसी नहीं हुआ तो उसे स्वत: मान लिया जाता है। एमओयू के लिए भी प्लेटफार्म बना हुआ है। योगी ने कहा कि ऑनलाइन इंसेटिव देने का हमनें प्लेटफार्म तैयार किया है। सब उद्यमिता के साथ सारे काम होते हैं तो निवेश आता है। निवेश से रोजगार का सृजन होता है। इसके लिए सुरक्षा का माहौल बनाया गया है। गीडा में आईजीएल, गैलेंट, अंकुर उद्योग, वरुण वेबरेज जैसे कई यूनिटों का निवेश पूरा हो गया है। प्लास्टिक पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री का काम पूरा होने को है। धुरियापार में बायो गैस प्लांट में पराली का समाधान भी हुआ है। ग्रीन एनर्जी से पेट्रोल और डीजल की खपत कम होने का प्रयास हुआ है।

डेयरी को बढ़ावा मिलेगा

योगी ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के ठीक किनारे वरूण वेबरेज का प्लांट लगा है। यहां सभी प्रकार के शीतल पेय मिलेंगे। डेयरी को बढ़ावा मिलेगा। दूध बाहर से लाना पड़ रहा है। लेकिन जल्द 200 करोड़ की योजना बनी है। स्वयं समूहों के जरिए दूध का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश होगी। दूध की आपूर्ति गोरखपुर और आजमगढ़ मंडल के जिलों से पूरी होगी। दूध से रोजगार मिलेगा और पशुधन भी बढ़ेगा। योगी ने कहा कि दूध के कई प्रोडक्ट इस प्लांट में बनेगा। प्रगतिशील समूहों को प्लांट का विजिट कराने का प्रयास प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से होना चाहिए। किसानों की आमदनी को दोगुना करने में वरुण वेबरेज जैसे यूनिट बेहतर काम कर सकती हैं।

सैफई, मैनपुरी नहीं पूरा प्रदेश विकास के पथ पर: नंदी

कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले और बाद के गोरखपुर में जमीन आसमान का अंतर मिलेगा। पहले की सरकारें जाति तक सिमित रह जाती थीं। अब पूरे प्रदेश में बदलाव दिख रहा है। प्रदेश विकसित, समृद्ध हुआ है। 2017 से पहले यूपी औद्योगिक ढांचा व्हील चेयर पर था। अब एक्सप्रेस वे के रफ्तार से औद्योगिक विकास हो रहा है। मैनपुरी, सैफई तक सिमटा विकास पूरे प्रदेश में दिख रहा है। मंत्री ने कहा कि इस नये प्लांट में रोज 3 लाख लीटर दूध की खपत होगी। जिससे पूरे इलाके में विकास होगा।

कम कीमत पर गुणवत्तायुक्त प्रोडक्ट मुहैया कराएंगे:रविकांत जयपुरिया

वरुण वेबरेज के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया ने कहा कि यूपी में वरूण वेबरेज की आठ यूनिटें हैं। जिसमें 8500 लोगों को रोजगार मिला है। 1170 करोड़ के निवेश से लगे प्लांट में 1500 लोगों को रोजगार मिला है। हमारा प्रयास गोरखपुर के लोगों की आर्थिक प्रगति का है। गोरखपुर के 10 हजार परिवारों से हम दूध खरीदेंगे। दूध, घी, मक्खन का उत्पादन कम कीमत पर मुहैया कराएंगे। प्लास्टिक बॉटल रिसाइकलिंग प्लांट फरूखाबाद में लगाया जाएगा। सीएसआर कार्यक्रम के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दिया जा रहा है। ईज ऑफ डूइंग में यूपी काफी आगे है। वरुण वेबरेज के कमलेश जैन ने कहा कि यूपी में सबसे बड़ा प्लांट स्थापित है। यहां साफ्ट ड्रिंक से लेकर डेयरी प्रोडक्ट का उत्पादन होगा। आइसक्रीम, दूध, दही, मक्खन, देसी घी समेत कई उत्पाद यहां पूरी गुणवत्ता के साथ बनेंगे। 1500 लोगों को रोजगार मिला है। इनमें से 90 फीसदी उत्तर प्रदेश के हैं।