CM yogi said What is the relation of Mughals with Agra grand museum will be built in the name of Shivaji मुगलों का आगरा से क्या संबंध, सीएम योगी बोले- शिवाजी से है पहचान, उनके नाम पर बनेगा भव्य संग्रहालय, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM yogi said What is the relation of Mughals with Agra grand museum will be built in the name of Shivaji

मुगलों का आगरा से क्या संबंध, सीएम योगी बोले- शिवाजी से है पहचान, उनके नाम पर बनेगा भव्य संग्रहालय

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुगलों का आगरा से क्या संबंध है। आगरा का संबंध तो वृंदावन, बांके बिहारी, राधा रानी और छत्रपति शिवाजी से है। इसलिए मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी संग्रहालय कर दिया।

Pawan Kumar Sharma विशेष संवाददाता, आगराWed, 26 March 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
मुगलों का आगरा से क्या संबंध, सीएम योगी बोले- शिवाजी से है पहचान, उनके नाम पर बनेगा भव्य संग्रहालय

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा पहुंचे। यहां जीआईसी मैदान में सूबे की सरकार के आठ साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आगरा में मुगल म्यूजियम था। हमने सोचा कि मुगलों का आगरा से क्या संबंध है। आगरा का संबंध तो वृंदावन, बांके बिहारी, राधा रानी और छत्रपति शिवाजी से है। इसलिए मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी संग्रहालय कर दिया। साथ ही छत्रपति शिवाजी का भव्य स्मारक बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू करा दी है।

सीएम ने कहा कि आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी से है। उनके नाम से यहां भव्य संग्रहालय बनेगा। आगरा के संबंध को बांके बिहारी और राधा रानी से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि बांके बिहारी का भव्य कॉरिडोर भी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको जब मौका मिला, तब विकास नहीं किया। अब विकास में बैरियर बन रहे हैं। पहले गुंडागर्दी और अराजकता पर्व-त्योहार की महत्ता कम कर देते थे। दंगे और कर्फ्यू प्रदेश की पहचान थे।

पहले क्या था, अब क्या है

सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की पहचान लूटमार, कब्जे, दंगे, महिलाओं के साथ छेड़खानी, राहजनी से थी। 25 साल से अधिक आयु के युवाओं को सबकुछ याद होगा। इससे नीचे की आयु के लोग हमारे दौर के हैं। वह केवल यहां होने वाले विकास को जानते हैं। आगरा को बहुत कुछ मिला। गंगाजल मिला और मेट्रो के विस्तार का काम चल रहा है। एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। ये सब डबल इंजन सरकार के कारण संभव हुआ है। पहले वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पैदा होते थे। हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट मेडिकल कॉलेज दिए। अब प्रदेश सरकार वन ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:सेवइयां खिलानी है तो आपको भी गुझिया खानी पड़ेगी, ईद को लेकर बोले संभल सीओ
ये भी पढ़ें:जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना पड़ा महंगा, हाईकोर्ट ने ठोका 2 हजार का जुर्माना

मेट्रो की बात पर बजीं तालियां

मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए जब कहा कि आगरा तो मेट्रो सिटी बन गया है तो पंडाल में बैठे लोगों ने खूब तालियां बजाईं। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आगरा के लोग धैर्यवान हैं। इनका अभिनंदन करता हूं। जब मैं एयरपोर्ट पर पहुंचा था तो बताया गया कि जीआईसी मैदान पूरा भर गया है। मैं एक अन्य कार्यक्रम में चला गया था। वहां से काफी देर बाद लौटा, लेकिन मैदान पूरा भरा मिला।

युवाओं को मिल रहीं नौकरियां

सीएम ने कहा कि आज युवाओं के पास नौकरी ही नौकरी हैं। सरकार ने साढ़े आठ लाख युवाओं को नौकरियां दीं। पुलिस में भी भर्तियां हुईं। उसमें भी महिला पुलिसकर्मियों की अच्छी संख्या थी। यही नहीं किसान अब पहले की तरह आत्महत्या नहीं कर रहा। किसान अब आत्मनिर्भर बन रहा है। उसके खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे पैसा ट्रांसफर हो जाता है। बिचौलियों का सिस्टम खत्म हो गया है।

ये भी पढ़ें:शुतुरमुर्ग की तरह सिर छुपा रहे हैं, डिप्टी CM का हमला, बोले-अखिलेश सत्ता के भूखे
ये भी पढ़ें:पहली बार 60 हजार पुलिसकर्मियों की एक साथ होगी ट्रेनिंग, 10 गुना बढ़ी क्षमता

महाकुंभ का विपक्ष ने किया विरोध

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ की दुनियाभर में तारीफ हुई। स्वयं विपक्ष के नेता भी संगम में डुबकी लगाकर आए। सपा और कांग्रेस ने न सिर्फ इस आयोजन की आलोचना की, बल्कि विरोध भी किया। हमने तो विपक्षी दलों के नेताओं को भी आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

अच्छे विधायक चुने तो हो रहा विकास

मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि यदि आगरा के लोगों ने गलत विधायक चुन लिए होते तो विकास नहीं हो पाता, लेकिन सभी लोगों ने अच्छी छवि के विधायक चुने तो विकास भी दिख रहा है। उन्होंने इसी बहाने से उपस्थित लोगों से कहा कि वह भविष्य में भी इन अच्छे लोगों का सहयोग करें।