CM Yogi strict instructions there should be no liquor shops on the highway e-rickshaw drivers should be verified सीएम योगी का सख्त निर्देश, हाईवे किनारे न हों शराब की दुकानें, ई-रिक्शा ड्राइवरों का हो वैरिफिकेशन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi strict instructions there should be no liquor shops on the highway e-rickshaw drivers should be verified

सीएम योगी का सख्त निर्देश, हाईवे किनारे न हों शराब की दुकानें, ई-रिक्शा ड्राइवरों का हो वैरिफिकेशन

  • सीएम योगी ने यूपी के अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। योगी ने बैठक के दौरान कहा कि एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा ड्राइवरों का वैरिफिकेशन कराया जाए। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़के रिक्शा चला रहे हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी का सख्त निर्देश, हाईवे किनारे न हों शराब की दुकानें, ई-रिक्शा ड्राइवरों का हो वैरिफिकेशन

मुख्यमंत्री सीएम योगी ने अफसरों को बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हों। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए। बिना परमिट की बसें सड़कों न चलने पाएं। डग्गामार वाहनों एवं ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को सीमा पर रोकें। यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा ड्राइवरों का वैरिफिकेशन कराया जाए।

एनएचएआई की सड़कों पर लगें कैमरे, बनाएं ओवरब्रिज

सीएम योगी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे एवं हाइवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनएचएआई की 93 सड़कें हैं, इनमें से सिर्फ चार सड़कों पर कैमरे लगे हैं, बाकी सड़कों पर भी कैमरे लगाएं। सड़क पार करते समय भी बहुत सी दुर्घटनाएं हो जाती हैं, इसके चलते एनएचएआई की बहुत सी सड़कों पर फुटओवर ब्रिज की आवश्यकता है। ऐसे स्थान चिन्हित कर उनका भी निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज अवश्य लगाएं।

ये भी पढ़ें:यूपी में हादसों पर सख्त दिखे सीएम योगी, छुट्टी के दिन अफसरों की बुलाई मीटिंग

जाम से निजात को सिविल पुलिस-होमगार्डों का भी सहयोग लें

सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में यह देखने को मिलता है कि नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चला रहे हैं। इस पर प्रभावी अंकुश लगाएं। सभी ई-रिक्शा ड्राइवरों का वैरिफिकेशन अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जाम एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश में पर्याप्त मानव बल उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर सिविल पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग देकर ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों, स्कूलों एवं मुख्य बाजारों के बाहर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराएं। बैठक में संबंधित विभागों के मंत्री, शासन के अधिकारी, सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।