बर्ड फ्लू को लेकर बढी सतर्कता, रोज भेजी जा रही रिपोर्ट
Deoria News - देवरिया में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है। कुक्कुट इकाइयों की निगरानी, पक्षियों के सेम्पल और सेनिटाइजेशन की रिपोर्ट रोज़ भेजी जा रही है। पशुपालन विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। सभी...

देवरिया, निज संवाददाता। बर्ड फ्लू को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। कुक्कुट इकाइयों और उसमें रखे गये पक्षियों तथा सेनिटाइजेशन की रोज रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्मों की निगरानी बढ़ाने के साथ मुर्गियों का सेम्पल लिया जा रहा है। पोल्ट्री फार्मों, गौ शालाओं का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है। सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश है। निगरानी करने को प्रत्येक ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीम भ्रमण कर रही है। पिछले दिनों गोरखपुर के चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत हो गयी। उसके सेंपल की रिपोर्ट 12 मई को आई।
इसमें बाघिन के एच-5 एवियन इन्फ्लूएजां वायरस के पाजीटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पशुपालन विभाग के निदेशक ने सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर बर्ड फ्लू से निपटने को जरूरी सतर्कता व निगरानी को निर्देशित किया। पशु पालन विभाग ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने को जनपद स्तरीय टास्क फोर्स तथा ब्लाक स्तर पर निगरानी को रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है। सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पोल्टी फार्मो की निगरानी और उसमें पक्षियों की संख्या का ब्योरा रखने तथा पोल्ट्री फार्म संचालकों के संपर्क में रहने को कहा गया है। 16 मई को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एके वैश्य ने पत्र लिखकर सभी उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखकर दिये गये फार्मेट पर अपने क्षेत्र के ब्रायलर व लेयर फार्मो की संख्या तथा उसमें रखे गये पक्षियों की संख्या, सेनिटाइजेशन व बायोसिक्योरिटी की स्थिति तथा किसी पक्षी के अप्रत्याशित मृत्यु होने पर उसका प्रतिदिन ब्योरा देने को निर्देशित किया है। जिससे शासन को जिले की रिपोर्ट भेजी जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।