सितारगंज पुलिस के सत्यापन अभियान में तेजी
सितारगंज पुलिस ने सत्यापन अभियान तेज कर दिया है, जिसमें 18 बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बाहरी लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस ने...

सितारगंज। सितारगंज पुलिस का सत्यापन अभियान तेज हो गया है। पुलिस 18 बिंदुओं पर सत्यापन कर रही है। बाहरी लोगों के राज्य की सरकारी सुविधायें लेने के मामले सामने आ रहे हैं। भविष्य में इस पर सख्त कार्रवाई सामने आ सकती है। पुलिस मकान मालिकों की चालानी कार्रवाई व पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई कर रही है। पहलगाम हमले के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सितारगंज नगर व ग्रामीण अंचलों में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया है। बाहरी राज्यों के लोगों से उनके गृह जनपद का पुलिस वेरीफिकेशन भी लिया जा रहा है। कई बाहरी लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्षेत्र में कई प्रमाणपत्र, राशन कार्ड आदि भी बना लिए हैं।
इसके आधार पर सरकारी सुविधाएं ले रहे हैं। पुलिस इन बिंदुओं पर सत्यापन अभियान में पूछताछ कर रही है। सत्यापन कराने के लिए कोतवाली में भी रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग अपने दस्तावेज लेकर पहुंच रहे है। सत्यापन अभियान में लापरवाही करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस दंडात्मक कार्रवाई भी कर रही है। एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि अभियान के तहत पुलिस सितारगंज में रह रहे बाहरी लोग अथवा हाल ही में सितारगंज आकर बसे लोगों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही लापरवाही करने वाले मकान मालिक और किराएदारों के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस अब तक करीब 1200 बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों का सत्यापन कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।