घायलों को अस्प्ताल पहुंचाने वालों को दिया जाएगा पांच हजार
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में

देवरिया, निज संवाददाता। जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें सड़क हादसों की रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित किया जाए। साथ ही यातायात संकेतक लगाए जाएं और हाटस्पाट पाकेट्स का विश्लेषण कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रोड सेफ्टी आइकॉन्स को प्रोत्साहित करें तथा ‘गुड सेमेरिटन को सड़क सुरक्षा कोष से पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाए। एडीएम ने नागरिकों से घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की और बताया कि हाईवे पर हादसे की स्थिति में 1033 या 108 नंबर डायल कर मदद प्राप्त की जा सकती है।
इस दौरान डा.अनिल कुमार गुप्ता, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल कुमार जाटव, डीआईओ शांतनु श्रीवास्तव, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, सहायक अभियंता पीपी सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।