धूमधाम से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
Deoria News - देवरिया में मां दुर्गा की विभिन्न प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को किया गया। प्रतिमाएं देवरही मंदिर से उठाई गईं और गंडक नदी में गाजे-बाजे के साथ विसर्जित की गईं। जुलूस कसया रोड, सुभाष चौक और मालवीय रोड...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरही मंदिर परिसर में रखी गई मां दुर्गा की विभिन्न रुपों की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार हुआ। पटनवा पुल स्थित गंडक नदी में देर शाम गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं का विसर्जित किया गया।
शाम तीन बजे देवरही मंदिर से प्रतिमायें उठीं। विभिन्न वाहनों पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतिमांयें विराजी गईं। यहां से कसया रोड होते हुए कसया ढाला पार कर दुर्गा प्रतिमाओं का जुलूस नगर में प्रवेश किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस सुभाष चौक पर पहुंचा। यहां से प्रतिमायें मालवीय रोड ओवरब्रिज होते हुए रामपुर कारखाना के आगे पटनवा पुल घाट पर पहुंची। रास्ते में श्रद्धालु जयघोष करते हुए चलते रहे। घाट पर पहुंचकर प्रतिमाओं का नदी में विसर्जित कर दिया गया। इस अवसर पर अनूप पांडेय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।