Fraud in Deoria Two Gram Panchayats Claim Payment for Same Road Work एक ही सड़क पर दो ग्राम पंचायतों ने किया भुगतान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFraud in Deoria Two Gram Panchayats Claim Payment for Same Road Work

एक ही सड़क पर दो ग्राम पंचायतों ने किया भुगतान

Deoria News - देवरिया के तरकुलवा विकास खण्ड में दो ग्राम पंचायतों ने एक ही सड़क के निर्माण के लिए मनरेगा से चार लाख रूपये का भुगतान लिया है। जांच में ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक दोषी पाए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 23 April 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
एक ही सड़क पर दो ग्राम पंचायतों ने किया भुगतान

देवरिया, निज संवाददाता। तरकुलवा विकास खण्ड में एक ही सड़क का दो ग्राम पंचायतों ने मनरेगा से निर्माण दिखाकर चार लाख रूपये का भुगतान लिया है। जांच में दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक व सचिव दोषी पाये गये हैं। तरकुलवा ग्राम पंचायत के नरहरपट्टी निवासी ब्यासमुनी पाण्डेय ने शिकायत किया कि नरहरपट्टी व नरायनपुर ग्राम पंचायत द्वारा एक ही सड़क का निर्माण दिखाकर चार लाख रूपये का भुगतान किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी तरकुलवा ने शिकायत की जांच की। इसमें खुलासा हुआ कि ग्राम पंचायत नरहरपट्टी में हंसराज गोंड के खेत से सेमरी रजवाहा नहर तक मनरेगा से सड़क निर्माण दिखाकर 198720 रूपये का भुगतान किया गया। जबकि ग्राम पंचायत नरायनपुर में पिच सड़क से सेमरी रजवाहा तक चकबंध पर 70 श्रमिकों द्वारा कार्य दिखाकर 241500 रूपये का भुगतान किया गया है। 24 मई से 8 जून-23 के बीच दोनों ग्राम पंचायतों द्वारा 14 दिन तक एक साथ कार्य कराया गया है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ग्राम प्रधानों, सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक ने सुनियोजित तरीके से एक ही कार्य का भुगतान किया गया है। इसके लिए दोनों ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक दोषी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।