Local Administration Cuts Peepal Tree to Clear Blocked Village Road in Khurma प्रशासन ने खाली कराया आम रास्ता, कटा पीपल का पेड़, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLocal Administration Cuts Peepal Tree to Clear Blocked Village Road in Khurma

प्रशासन ने खाली कराया आम रास्ता, कटा पीपल का पेड़

Gangapar News - मांडा। खुरमा गांव के आम रास्ते के पीपल के पेड़ को स्थानीय प्रशासन ने कटवाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 28 April 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासन ने खाली कराया आम रास्ता, कटा पीपल का पेड़

खुरमा गांव के आम रास्ते के पीपल के पेड़ को स्थानीय प्रशासन ने कटवाकर आम रास्ता खाली कराया। काफी दिनों से इस रास्ते से ग्रामीणों के वाहन नहीं जा पा रहे थे, लेकिन धार्मिक मान्यता के चलते पीपल का पेड़ कट भी नहीं पा रहा था। मांडा विकास खंड के खुरमा गांव में आम रास्ते पर दो तरफ से झुके पीपल के पेड़ की डालियों के कारण ग्रामीणों के चारपहिया वाहन गांव के अंदर नहीं जा पाते थे। लग्न बारात या किसानी के दौरान ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। ग्रामीणों के अनुसार धार्मिक मान्यता के चलते कुछ लोग पीपल का पेड़ काटने का विरोध कर रहे थे, जिससे पूरे गांव का आवागमन बाधित था। 27 मार्च को आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने पीपल के पेड़ से बढ़ी परेशानी, आम रास्ता बंद खबर बंद रास्ते की फोटो सहित प्रकाशित किया। खबर को संज्ञान में लेते मांडा ब्लॉक के निर्देश पर ग्राम सचिवालय खुरमा द्वारा मामले की जानकारी एसडीएम मेजा और वन रेंज कार्यालय मेजा को दी गई। दोनों कार्यालयों के कर्मचारियों ने गांव का भ्रमण कर आख्या दी, जिसके आधार पर वन व मांडा पुलिस के हस्तक्षेप पर रास्ते में फैले पीपल के को कटवाकर रास्ता खाली कराया गया। रास्ता खाली होने पर ज्यादातर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।