फाइलेरिया जांच को रात दस बजे से होगा नाइट ब्लड सर्वे
Deoria News - देवरिया में 19 मई से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे अभियान शुरू किया जाएगा। इस सर्वे का उद्देश्य फाइलेरिया और माइक्रो फाइलेरिया की दर जानना है। 20 वर्ष से ऊपर के लोगों के 600 रक्त नमूने...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 19 मई से नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे गतिविधियों का आयोजन करने का उद्देश्य फाइलेरिया व माइक्रो फाइलेरिया की दर जानना है। शनिवार को सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में एसीएमओ डा. एसके सिन्हा की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ। इसमें एसीएमओ डॉ सिन्हा ने कहा कि खून में फाइलेरिया के परजीवी रात में सक्रिय होते हैं, इसलिए नाइट ब्लड सर्वे से सही रिपोर्ट का पता चलता है। इस बार नाइट ब्लड सर्वे के लिए जांच रात के 10 बजे से किया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे को लेकर चार सदस्यीय टीम बनाई गई है।
नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ हरेंद्र ने कहा कि नाईट ब्लड सर्वे के दौरान ब्लड सर्वे टीम के सदस्य 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सैंपल एकत्र करेंगे। एक साइट पर 300 और दूसरे साइट पर भी 300 यानी कुल 600 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। जहां माइक्रो फाइलेरिया संक्रमण की दर 01 फीसदी से अधिक पाया जाएगा, वहां अगस्त माह में एमडीए यानी सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी चंद्रप्रकाश मिश्रा ने फाइलेरिया एक परजीवी रोग है, जो एक कृमि जनित मच्छर से फैलने वाला रोग है। आमतौर पर फाइलेरिया के लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते लेकिन बुखार, बदन में खुजली व सूजन की समस्या दिखाई देती है। इसके अलावा पैरों और हाथों में सूजन, हाथी पांव और हाइड्रोसील कीज सूजन, फाइलेरिया के लक्षण हैं। सभी ब्लॉक के दो- दो गांवों एवं शहरी क्षेत्र के 02 चयनित स्थलों पर रक्त के नमूने रात को लिए जाएंगे। इसमें सहायक मलेरिया अधिकारी हसमतुल्लाह, सीफार संस्था के प्रतिनिधि नीरज, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक नवीन प्रकाश भारती, सीपी सिंह, मलेरिया निरीक्षक स्मिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।