किराये के कमरे में संचालित हो रही यूपी-बिहार बार्डर की मेहरौना चौकी
Deoria News - मेहरौनाघाट की पुलिस चौकी की स्थिति बेहद खराब है। यह चौकी किराए के कमरे में संचालित होती है, जहां न तो शौचालय है और न स्नान की व्यवस्था। पुलिस कर्मियों को पेट्रोल पंप के शौचालय का सहारा लेना पड़ता है।...
मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सरकार का कानून व्यवस्था मजबूत करने पर बल है। कहीं थाना तो कहीं चौकी खोली जा रही है। लेकिन यूपी-बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चौकी की स्थिति काफी खराब है। किराये के कमरे में संचालित होने वाली पुलिस चौकी में न तो शौचालय का इन्तजाम है और न ही स्नान करने की व्यवस्था। शौचालय की जरूरत होने पर पेट्रोल पंप के शौचालय का सहारा पुलिस कर्मियों को लेनी पड़ती है। कई बार कर्मियों ने इसकी शिकायत तो की, लेकिन पुलिस अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यूपी-बिहार बार्डर पर लार थाने की मेहरौना पुलिस चौकी है, जो सुरक्षा के लिहाज से सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। राम-जानकी मार्ग होने के चलते इस चौकी के रास्ते आवागमन ज्यादा है और शराब, पशु, सरिया समेत अन्य सामानों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती रही है। पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कई बड़े-बड़े खुलासे भी किए हैं। लेकिन यहां तैनात पुलिस कर्मियों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है। यह पुलिस चौकी किराए के कमरे में संचालित होती है। यहां पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय तक का इन्तजाम नहीं है।
कुछ वर्ष पहले एडीजी, डीआइजी, डीएम व एसपी ने सुरक्षा इंन्तजाम का जायजा लिया था। उन्होंने पुलिस चौकी बनवाने की बात तो कही, लेकिन अभी तक पुलिस चौकी नहीं बनी है। पांच माह पहले तत्कालीन एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव भी इस चौकी पर गए थे। चौकी के पुलिस कर्मियों से उन्होंने शौचालय की बात कही तो पता चला कि उस चौकी में शौचालय ही नहीं है। ऐसे में पुलिस कर्मियों उन्हें पेट्रोल पंप के शौचालय में जाने की सलाह दी।
उन्होंने तत्काल कानूनगो व लेखपाल को बुलाकर मेहरौना में पुलिस चौकी के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया, लेकिन आज तक मेहरौना में पुलिस चौकी का निर्माण कराने के लिए भूमि नहीं मिली है। जिसके चलते पुलिसकर्मी परेशान हैं। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि स्थायी पुलिस चौकी की पहल तो चल रही है, लेकिन राम-जानकी मार्ग पर कहीं भूमि नहीं मिली है। जिसके चलते मेहरौना चौकी के लिए भवन नहीं बन पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।