Tender Issues in Kasturba Gandhi Residential Schools Raise Questions on Departmental Transparency बिना टेंडर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में हो रही खरीद, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTender Issues in Kasturba Gandhi Residential Schools Raise Questions on Departmental Transparency

बिना टेंडर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में हो रही खरीद

Deoria News - देवरिया में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बिना टेंडर के खाद्य सामग्रियों की खरीद की जा रही है। नए सत्र के लिए समय पर टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिससे विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 18 May 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
बिना टेंडर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में हो रही खरीद

देवरिया, निज संवाददाता। बिना टेंडर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खरीद हो रही है। नए सत्र के लिए समय से टेंडर नहीं होने से विभागीय कार्यशैली पर प्रश्न उठ रहे हैं। इसे विभागीय शिथिलता से जोड़ कर देखा जा रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका योजना के तहत जिले में 13 विद्यालय संचालित हैं। वहीं छ: विद्यालय उच्चीकृत हैं। प्रत्येक विद्यालयों में सौ बच्चियों के आवासीय व भोजन के साथ पढ़ाई की नि:शुल्क व्यवस्था बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मे है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए 60 प्रतिदिन के हिसाब से भोजन मद में सरकार देती है। इनमें प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की खरीद के लिए टेंडर निकाला जाता है।

टेंडर पूरे एक वित्तीय वर्ष का होता है। पर वर्तमान में विद्यालयों में अपने स्तर से ही खरीद हो रही है। पुराना टेंडर नवंबर 24 में लागू हुआ। यह 31 मार्च को समाप्त हो गया है। अप्रैल 23 से मार्च अक्टूबर 24 विद्यालयों ने की खरीद कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में अप्रैल 23 से अक्टूबर 24 तक बिना टेंडर ही खाद्य सामग्रियों की खरीद की गई। नियमों को धता बताकर विभाग ने टेंडर नहीं किया। वार्डन के जिम्मे ही खरीद का काम छोड़ दिया गया। नवंबर 24 से टेंडर किया गया। वह भी 31 मार्च को समाप्त हो गया। इससे विभागीय पारदर्शिता पर प्रश्न उठ रहे हैं। बाक्स-छ: मई को खुलना था खाद्य सामग्री आपूर्ति का टेंडर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में खाद्य सामग्री खरीद की टेंडर प्रक्रिया अप्रैल में शुरू की गई। वहीं इन विद्यालयों में 31 मार्च को टेंडर समाप्त हो गया था। इसके बावजूद समय से टेंडर प्रक्रिया नहीं शुरू हुई। अप्रैल में टेंडर डालने वाले लोगों के समक्ष छ: मई को टेंडर शाम 7:30 बजे टेंडर खुलना था। पर वेंडर्स को कोई मैसेज नहीं मिला। इसमें कार्यालय का समय पांच बजे तक होने के बावजूद टेंडर डालने का समय सात बजे तक करने और टेंडर खोलने का समय शाम 7:30 बजे तक करने से सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।