हाईस्कूल में प्रीति कुशवाहा और इंटर में श्वेता प्रसाद जिला टॉपर
Deoria News - देवरिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। हाईस्कूल में 15 में से 11 और इंटरमीडिएट में 16 में से 10 छात्राएं टॉप टेन में शामिल हैं। प्रीति...

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। इसकी जिलास्तरीय टॉप टेन सूची में छात्राओं का दबदबा है। हाईस्कूल परीक्षा में जिले के टॉप टेन सूची में 15 छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया है। इसमें 11 छात्राएं हैं। महज चार छात्र टॉप टेन सूची में शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉप टेन सूची में कुल 16 छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया है।
इसमें से 10 छात्राएं हैं। हाईस्कूल परीक्षा में श्री अनन्त इंटर कालेज सतरांव की छात्रा प्रीति कुशवाहा ने 96.67% अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में आरडीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मठिया महावल महुआपाटन बाजार की छात्रा श्वेता प्रसाद (90.40%) अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि से जिले में पठन पाठन की दिशा स्पष्ट हो रही है।
हाईस्कूल परीक्षा में श्री अनन्त इंटर कालेज सतरांव की छात्रा प्रीति कुशवाहा ने 96.67% अंक के साथ जिला टाप किया है। दूसरे स्थान पर सैय्यद मीर इब्राहिम गर्ल्स इंटर कालेज करजहां की शिवानी (95.83%) हैं। तीसरा स्थान सीएस मेमोरियल इंटर कालेज बेलकुंडा बनसप्ती बाजार की अमृता मौर्या (95.17%) ने हासिल किया है। पंडित वीएनएसएच शाहपुर शुक्ल की अन्नपूर्णा गोंड़ चौथे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान पर महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मीपट्टी पथरदेवा की नंदनी सिंह (93.67%) हैं। छठवों स्थान पर दो बच्चे हैं। सैय्यद मीर इब्राहिम गर्ल्स इंटर कालेज कुर्मीपट्टी पथरदेवा की स्नेहा कुमारी और विद्या विहार पीएचएस भेंगारी बाजार की विशाल यादव (93.33%) हैं। 93.17% अंक पाकर दो छात्राएं व एक छात्र सातवें स्थान पर हैं।
इसमें अशोक इटर कालेज रामपुर कारखाना की पिंकी प्रजापति, महाराणा प्रताप इंटर कालेज की मेनिका पांडेय और ओमप्रकाश राव इंटर कालेज बसंतपुर रामपुरगढ़ के राजन यादव शामिल हैं। आठवें स्थान राम प्रकाश मल्ल इंटर कालेज रामनगर गौरीबाजार की छात्रा अर्चना गोंड़ (93%) हैं। नौवें स्थान पर 92.83% अंक के साथ राजकीय इंटर कालेज देवरिया की शालिनी सिंह और महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मीपट्टी के राजन प्रजापति रहे हैं। दसवें स्थान पर लोहिया इंटर कालेज सहवां की वर्षा मद्देशिया और पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज के हिमांशु गोंड़ हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान आरडीबी सीनियर सेकेंड्री स्कूल मठिया महावल महुआपाटन बाजार की श्वेता प्रसाद ने 90.40% अंक के साथ हासिल किया है। दूसरे स्थान पर बलदेव सिंह चंदेल इंटर कालेज हरैया बसंतपुर के साहिल रौनियार ने 90.20%अंक के साथ हासिल किया है। तीसरे स्थान पर शिवाजी इंटर कालेज के साहिल रौनियार (89.60%) ने हासिल किया है। चौथा स्थान पंडित टी नाथ मिश्र इंटर कालेज जिगिना मिश्र के शिवेंद्र तिवारी (89.40%) ने हासिल किया है। 88.60% अंक पाकर पांचवें स्थान पर तीन छात्राओं ने बाजी मारी है। इसमें जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना की ज्योति यादव, महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मी पट्टी की आफिया खातून और संत पुष्पा इंटर कालेज शांति नगर महुआबारी की रम्शा खान है।
छठवें स्थान पर 88.20% अंक के साथ बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कालेज इंदूपुर के अनिकेश कुमार, बीआरडी इंटर कालेज भेलीपट्टी पथरदेवा की प्रियांशी पांडेय और संत दिगम्बर नाथ हायर सेकेंड्री स्कूल पचरुखिया के संगम बरनवाल ने नाम रोशन किया है। जनता इंटर कालेज पिपरा कछार की प्रज्ञा गुप्ता और जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना के संगम यादव 87.80% अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया है। मंजूर अली इंटर कालेज करजहां की काजल वर्मा ने 87.60% अंक के साथ आठवां स्थान हासिल किया है। जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना की स्वाति पांडेय ने 87.40% अंक के साथ नौंवा स्थान पाया है। दसवें स्थान पर 87.20% अंक के साथ सीएस मेमोरियल इंटर कालेज बेलकुंडा के अजय कुमार निषाद और ज्योति रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।