पाइप क्षतिग्रस्त होने से सौ घरों की जलापूर्ति रही बाधित
Deoria News - देवरिया के न्यू कालोनी में जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से रविवार को लगभग सौ घरों की जलापूर्ति बाधित रही। डेढ़ सौ घरों में पानी की आपूर्ति धीमी हो गई। भारत पेट्रोलियम द्वारा रसोई गैस के लिए पाइपलाइन...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के न्यू कालोनी के स्थित दो जगहों पर जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से रविवार को करीब सौ घरों की जलापूर्ति बाधित रही। वहीं डेढ़ सौ घरों में धीमी गति से जल की आपूर्ति हो रही थी। क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए पूरे दिन कर्मी जुटे रहे,लेकिन देर शाम तक सफलता नही मिल सकी। शहर में इन दिनों भारत पट्रोलियम द्वारा रसोई गैस के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है, जिसके लिए जमीन में मशीन के जरिए खुदाई की जा रही है। शनिवार को भारत पेट्रोलियम द्वारा रसोई गैस का पाइप लाइन डालने के दौरान न्यू कालोनी के भगत सिंह चौराहे स्थित दो जगहों पर जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पाइप से पानी तेज धार में सड़क पर बहने लगा। रविवार को 24 घण्टे बाद भी क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक नही किया जा। जिससे करीब सौ घरों की जलापूर्ति बाधित हो गयी। वहीं डेढ़ सौ घरों में पानी का बहाव धीमा रहा। पाइप के क्षतिग्रस्त होने से न्यू कालोनी व गरूलपार मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। रविवार को पूरे दिन पेट्रोलियम कम्पनी के कर्मचारी पाइप को ठीक करने में जुटे रहे, लेकिन देर शाम तक सफलता नही मिल सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।