Deputy CM Keshav Prasad Maurya Congress lost more than 50 elections last 11 years under Rahul Gandhi leadership राहुल गांधी की 'नेतागीरी' में पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी कांग्रेस : केशव प्रसाद मौर्य, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDeputy CM Keshav Prasad Maurya Congress lost more than 50 elections last 11 years under Rahul Gandhi leadership

राहुल गांधी की 'नेतागीरी' में पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी कांग्रेस : केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की 'नेतागीरी' में पार्टी पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी है। राहुल गांधी, रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

Dinesh Rathour लखनऊ, भाषाTue, 29 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी की 'नेतागीरी' में पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी कांग्रेस : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल की 'नेतागीरी' में पार्टी पिछले 11 वर्ष में 50 से ज्यादा चुनाव हारी है। राहुल गांधी, रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस का 'शाही परिवार' दस वर्ष तक देश के प्रति जवाबदेह बनने के बजाय डॉ. मनमोहन सिंह सरकार को रिमोट कंट्रोल से 'हांकता' रहा।” उन्होंने कहा, आखिरकार मनमोहन सिंह सरकार का जब पतन हुआ तब से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पिछले 11 वर्ष में 50 से अधिक चुनाव हारी।

मौर्य ने कहा कि “अब और बदनामी से बचने के लिए सबसे पुरानी पार्टी ने अपने भविष्य का भार अपने सबसे बुजुर्ग नेता (मल्लिकार्जन खरगे) पर डाल दिया। शाही परिवार उन्हें तब निर्देश दे रहा है जब वे सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।” कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। राहुल ने रायबरेली में वंचितों को सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां वितरित कीं। राहुल बुधवार को शुभम द्विवेदी के शोक संतप्त परिजनों से मिलने कानपुर जाएंगे। शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में मारे गए थे। इस हमले 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

राहुल का रायबरेली व अमेठी का दो दिवसीय दौरा शुरू

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। राहुल ने रायबरेली में वंचितों को सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां वितरित कीं। राहुल मंगलवार सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे, जहां कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख अजय राय, राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी अविनाश पांडे, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' और अमेठी के सांसद केएल शर्मा सहित अन्य पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए। राहुल ने रायबरेली पहुंचने पर 'विसाका इंडस्ट्रीज' में दो मेगावाट के सौर छत संयंत्र और 'इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन' का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर वंचितों को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा दान की गईं सौर ऊर्जा से चलने वाली करीब एक दर्जन गाड़ियां भी सौंपीं।