Health Department Seals Unregistered Clinics and Hospitals in Awagarh अवागढ़ में तीन-बसुंधरा में एक अंपजीकृत हॉस्पिटल-क्लीनिक सील, हड़कंप , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsHealth Department Seals Unregistered Clinics and Hospitals in Awagarh

अवागढ़ में तीन-बसुंधरा में एक अंपजीकृत हॉस्पिटल-क्लीनिक सील, हड़कंप

Etah News - गुरुवार को ब्लॉक अवागढ़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डा. सर्वेश कुमार और लोकमन सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की। दो अपंजीकृत हॉस्पिटल और एक क्लीनिक को सील किया गया। कार्रवाई के दौरान कई मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 10 Oct 2024 07:35 PM
share Share
Follow Us on
अवागढ़ में तीन-बसुंधरा में एक अंपजीकृत हॉस्पिटल-क्लीनिक सील, हड़कंप

गुरुवार को ब्लॉक अवागढ़ क्षेत्र में अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवागढ़ में दो अपंजीकृत हॉस्पिटल और एक क्लीनिक, बसुंधरा में एक अपंजीकृत क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की है। सीएमओ डा. उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को एटा-आगरा रोड स्थित गांव बसुंधरा में विजयपाल के अपंजीकृत क्लीनिक को सील कराया गया है। अवागढ़ में अपंजीकृत श्री जी हॉस्पिटल , अरुण हॉस्पिटल और शिवा क्लीनिक को सील कराया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह की टीम ने अवागढ़, बसुंधरा में छापामार कार्रवाई कर अपंजीकृत क्लीनिक, हॉस्पिटल सील करने की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान अपंजीकृत हॉस्पिटल, क्लीनिक में मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा था। छापामार कार्रवाई के दौरान कई मरीज भर्ती मिले। अस्पताल में पंजीकरण संबंधी कोई अभिलेख मौजूद नहीं मिले। इसके उपरांत टीम ने सील करने की कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।