सकीट में दो अपंजीकृत प्रसव केन्द्र स्वास्थ्य विभाग ने किये सील, मचा हड़कंप
Etah News - मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने सकीट में अपंजीकृत प्रसव केन्द्रों को सील किया। डा. सुधीर मोहन के नेतृत्व में टीम ने रेवतीराम यादव और रितू राजपूत के क्लीनिक को बंद किया, जहां अवैध प्रसव कराए जा रहे थे।...

मंगलवार को सकीट में स्वास्थ्य विभाग ने अपंजीकृत प्रसव केन्द्रों को सील करने की कार्रवाई की है, जिससे अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है। अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सुधीर मोहन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से क्षेत्र के अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों दुकान बंद कर भाग गए। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर मंगलवार को अपंजीकृत नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. सुधीर मोहन के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने सकीट में छापामार कार्रवाई की। टीम ने कस्बा में संचालित रेवतीराम यादव, रितू राजपूत के अपंजीकृत क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की है। अपंजीकृत नोडल अधिकारी ने बताया कि दोनों क्लीनिक में अवैध रूप से प्रसव कराने का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सील करने की कार्रवाई की है। टीम में प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, मलेरिया निरीक्षक श्याम सुंदर ने क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई पूर्ण की। कार्रवाई के दौरान थाना सकीट पुलिस, एमओआईसी डा. मनोज कुमार भी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।