Reading Programs at Jawaharlal Nehru College Emphasizing Knowledge and Anti-Drug Awareness पढ़ने की आदत से सीखने को मिलता है हमेशा नया, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsReading Programs at Jawaharlal Nehru College Emphasizing Knowledge and Anti-Drug Awareness

पढ़ने की आदत से सीखने को मिलता है हमेशा नया

Etah News - जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में 'पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय' कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने पुस्तकों का स्वाध्याय किया। प्राचार्य ने बौद्धिक क्षमता के विकास पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 8 March 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
पढ़ने की आदत से सीखने को मिलता है हमेशा नया

जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के विवेकानंद उद्यान में शुक्रवार को पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय-बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों ने पुस्तकों का स्वाध्याय किया। शुक्रवार को कार्यक्रम के बाद विवेकानंद उद्यान में दो शपथ ग्रहण समारोह हुए। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. भारत भूषण सिंह परिहार ने कहा कि बौद्धिक क्षमता के परिष्कार के लिए हमें प्रतिदिन कुछ न कुछ नया पढ़ना चाहिए। मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. प्रवेश पांडेय, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. रत्नेश कुमार मिश्र ने कहा कि नशा हम सब के लिए एक अभिशाप है। मानव ही इस धरती पर सबसे बुद्धिमान और शक्तिशाली है। पढ़ने की आदत से हम निरंतर कुछ नया सीखते हैं। समाज और राष्ट्र की उन्नति सुनिश्चित होती है। कार्यक्रम में संजय यादव, डॉ.अनुराग दुबे, डॉ.अमरदीप मिश्र, डॉ. आसिफ कलीम, डॉ. अंकित कुदेशिया, आनंद सिंह, डॉ.अनूप चतुर्वेदी, सोनाक्षी द्विवेदी, आकांक्षा जैन, अनूप सक्सेना, आलोक रंजन वशिष्ठ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।