पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों ने काला दिवस मनाया
Etah News - बसुंधरा में, अटेवा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काला दिवस मनाया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर नई पेंशन स्कीम का विरोध किया और...

बसुंधरा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने काला दिवस मनाया है। संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने माध्यमिक विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को उल्फ़त राय इंटर कॉलेज खेड़ा वसुंधरा में शिक्षकों, कर्मचारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग करते हुए अपनी बात दोहराई। शिक्षक, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली तक अनवरत संघर्ष करने की आवाज़ बुलंद की। नई पेंशन स्कीम का विरोध कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वालों में प्रधानाचार्य राजू राम रतन, अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय प्रताप बिंद, विकाश कुमार, अमरजीत सिंह, विनीता सैनी, दीपका वर्मा, महेश कुमार, प्रवेश कुमार, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, राजपाल, राहुल खान सहित अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।