Tension in Village Over Shani Dev Temple Installation Dispute मायके में मां ने तीन माह की मासूम की गला दबाकर हत्या , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTension in Village Over Shani Dev Temple Installation Dispute

मायके में मां ने तीन माह की मासूम की गला दबाकर हत्या

Etah News - गांव नरौरा में शनिदेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा को रोका गया है। पारिवारिक विवाद के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने फोर्स तैनात किया है और ग्रामीणों ने मंदिर बनाने की मांग की है। एसडीएम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
मायके में मां ने तीन माह की मासूम की गला दबाकर हत्या

मंदिर में शनिदेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा करने से रोक दिया। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार पारवारिक विवाद है। मामले में शिकायत जलेसर एसडीएम से की गई है। ग्रामीणों ने प्राण प्रतिष्ठा कराने की मांग की है। वही प्रधान ने भी लिखकर दिया है। पूरा मामला थाना अवागढ़ के गांव नरौरा का है। बताया जा रहा है कि गांव में ही आर्मी से रिटायर्ड महिपाल सिंह की बहन पूर्व ब्लाक प्रमुख नारखी परमाली ने करीब छह साल पहले मंदिर का निर्माण कराया था। इसी के बराबर में ग्राम समाज की जमीन भी खाली पड़ी हुई है। मंदिर के बराबर में ही महिपाल सिंह के भाई रमेश पाल सिंह का भी मकान है। खाली पड़ी हुई जमीन पर महिपाल सिंह शनिदेव महाराज का मंदिर बनवा रहे हैं। इसे लेकर दूसरे पक्ष ने एतराज जताया है। बताया जा रहा है पांच दिन पहले मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी जा रही थी। इसी समय दूसरे पक्ष ने खाद के गड्ढे होने की बात कहते हुए रोक दिया। मामले की जानकारी पुलिस को लगी।

तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। मंदिर बनवाने को लेकर एसडीएम से शिकायत की भी गई है। ग्रामीणों ने मंदिर बनवाने की मांग की है। प्रधान ने भी लिखकर दिया है। एसडीएम ने जांच के आदेश देने की बात कही है। ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा ने बताया ग्राम पंचायत की जमीन पर खाद के गड्ढे बने हुए है। सभी ग्रामीण मंदिर बनवाने के लिए सहमत है तो मंदिर बनने पर उन्हें भी कोई एतराज नहीं है। अवागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ अवागढ़ कपिल कुमार नैन का कहना है कि पारिवारिक विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने एतराज जताया है। फिलहाल गांव में फोर्स तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।