वीएचएनडी सत्र पर टीकाकरण कर रही एएनएम से अभद्रता, पहुंची पुलिस
Etah News - शनिवार को निधौलीकलां के इंद्रानगर में टीकाकरण सत्र के दौरान एक युवक ने एएनएम वर्षा गुप्ता के साथ अभद्रता की। घटना की सूचना सीएचसी निधौलीकलां के एमओआईसी डा. अनुज कुमार को दी गई। पुलिस ने युवक को मौके...

राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को निधौलीकलां के इंद्रानगर सत्र पर टीकाकरण कर रही एएनएम से युवक ने अभद्रता की। एएनएम ने घटना की सूचना सीएचसी निधौलीकलां एमओआईसी डा. अनुज कुमार को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा। शनिवार को छाया वीएचएनडी कार्यक्रम के तहत निधौलीकलां के इंद्रानगर सत्र पर एएनएम वर्षा गुप्ता बच्चों का टीकाकरण कर रही। इसी दौरान दोपहर में मोहल्ले का ही युवक टीकाकरण सत्र पर जा पहुंचा। सत्र पर पहुंचे युवक ने बच्चों का टीकाकरण कर रही वर्षा गुप्ता के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस पर वहां पर मौजूद महिला और अन्य लोगों ने युवक को ऐसा करने से रोका।
इस पर वह और अधिक आक्रोशित हो उठा। युवक ने लोगों के सामने ही एएनएम से अभद्रता की। सूचना तत्काल सीएचसी निधौलीकलां एमओआईसी डा. अनुज कुमार को दी। महिला स्टाफ ने अभद्रता की सूचना एमओआईसी ने तत्काल निधौली कलां थाना पुलिस को दी। शनिवार को निधौलीकलां के इंद्रानगर टीकाकरण सत्र पर एएनएम वर्षा गुप्ता के साथ मोहल्ला के ही युवक ने अभद्रता करने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल थाना पुलिस को अवगत कराया गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा है। युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करायी जाएगी।-डा. अनुज कुमार, एमओआईसी, सीएचसी निधौलीकलां (एटा)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।