इटावा में दो झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी हुई राख
Etawah-auraiya News - गांव बहादुरपुर में आग लगने से दो झोपड़ियों को भारी नुकसान हुआ। एक परिवार की गृहस्थी राख हो गई और वे खुले आसमान के नीचे आ गए। आग लगने के समय सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे। पीड़ित परिवार ने एक लाख...

दो झोपड़ी में आग लगने से किसान परिवारों का काफी नुकसान हो गया। एक परिवार की गृहस्थी राख होने से खुले आसमान तले आ गया। लवेदी थाना क्षेत्र में गांव बहादुरपुर में गुरुवार को दिन में साढ़े 11 बजे बड़े सिंह की झोपड़ी में रखे भूसे में अचानक आग लग गई, उस समय हवा भी तेजी से चल रही थी, जिसके चलते आग की चिंगारी पड़ोसी रामबहादुर के घर पर रखे छप्पर पर आ गिरी। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के समय घर में मौजूद सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे। गांव वालों ने आग की लपटों को देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई, जिसे जो साधन मिला उसी से आग बुझाने के प्रयास में गांव वाले जुट गए। आग पर जब तक काबू पाया तब तक झोपड़ी सहित उसके अंदर रखा एक क्विंटल गेहूं, गृहस्थी जलकर खाक हो गई। पीड़ित रायबहादुर ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी सहित सात सदस्य हैं। कच्ची दीवारों पर पुआल का छप्पर रखकर गुजर कर रहे थे, लेकिन आग ने यह आशियाना छीन लिया। जिसके चलते अब वह खुले आसमान के नीचे आ गए। परिवार के पास अब शरीर ढकने के लिए भी कपड़े नहीं बचे हैं। एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर बड़े सिंह का भी पांच हजार रुपये का भूसा जलकर राख हो गया। पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया मौके पर पहुंचे और पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन देकर उन्होंने राजस्व विभाग को सूचना दी। जिसपर राजस्व निरीक्षक ने टीम के साथ आकर नुकसान का आंकलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।