Fire Destroys Farmers Huts in Bahadurpur Significant Losses Reported इटावा में दो झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी हुई राख, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFire Destroys Farmers Huts in Bahadurpur Significant Losses Reported

इटावा में दो झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी हुई राख

Etawah-auraiya News - गांव बहादुरपुर में आग लगने से दो झोपड़ियों को भारी नुकसान हुआ। एक परिवार की गृहस्थी राख हो गई और वे खुले आसमान के नीचे आ गए। आग लगने के समय सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे। पीड़ित परिवार ने एक लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 28 March 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में दो झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी हुई राख

दो झोपड़ी में आग लगने से किसान परिवारों का काफी नुकसान हो गया। एक परिवार की गृहस्थी राख होने से खुले आसमान तले आ गया। लवेदी थाना क्षेत्र में गांव बहादुरपुर में गुरुवार को दिन में साढ़े 11 बजे बड़े सिंह की झोपड़ी में रखे भूसे में अचानक आग लग गई, उस समय हवा भी तेजी से चल रही थी, जिसके चलते आग की चिंगारी पड़ोसी रामबहादुर के घर पर रखे छप्पर पर आ गिरी। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के समय घर में मौजूद सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे। गांव वालों ने आग की लपटों को देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई, जिसे जो साधन मिला उसी से आग बुझाने के प्रयास में गांव वाले जुट गए। आग पर जब तक काबू पाया तब तक झोपड़ी सहित उसके अंदर रखा एक क्विंटल गेहूं, गृहस्थी जलकर खाक हो गई। पीड़ित रायबहादुर ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी सहित सात सदस्य हैं। कच्ची दीवारों पर पुआल का छप्पर रखकर गुजर कर रहे थे, लेकिन आग ने यह आशियाना छीन लिया। जिसके चलते अब वह खुले आसमान के नीचे आ गए। परिवार के पास अब शरीर ढकने के लिए भी कपड़े नहीं बचे हैं। एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर बड़े सिंह का भी पांच हजार रुपये का भूसा जलकर राख हो गया। पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया मौके पर पहुंचे और पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन देकर उन्होंने राजस्व विभाग को सूचना दी। जिसपर राजस्व निरीक्षक ने टीम के साथ आकर नुकसान का आंकलन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।