इटावा में सीएचसी में धूल फांक रहीं एक्स - रे मशीन, मरीज परेशान
Etawah-auraiya News - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं केवल कागजों में सीमित हैं। मरीजों को जांच कराने के लिए इधर-उधर दौड़ाया जाता है। एक महिला ने बताया कि एक्स रे के लिए पहुंचने पर वहाँ कोई नहीं...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जाने वाली तमाम मूलभूत सुविधाएँ केवल कागजों में ही सिमटकर रह गयी है। मरीज परेशान हो रहे है। जो मरीज जांच कराने के लिए आते है उन्हें यहाँ से वहां दौड़ाया जाता है। जिसके बाद थककर मरीज प्राइवेट जांच केन्द्रों पर ही जांच कराना मुनासिब समझता है। मंगलवार की सुबह मोहल्ला पुराना भरथना की एक चालीस वर्षीय महिला देव श्री ने बताया कि पसलियों में काफी दिनों से तेज दर्द हो रहा है जिसके उपचार के लिए वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी जब एक्स रे कराने के लिए पहुंची तो पर्ची बनाने के बाद इधर उधर भटकाया गया। काफी देर बाद जब वह एक्स रे कक्ष में पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। कक्ष तो खुला था लेकिन कक्ष में काफी गंदगी थी, मशीन पर काफी धूल भी नजर आई साथ ही कक्ष की व्यवस्था देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सरे कक्ष से सम्बंधित व्यक्ति को कक्ष के साफ़ सफाई तथा मरीजों के परेशानी की कतई परवाह नहीं है। जिसके बाद अस्पताल कर्मचारियों से बात की तो मशीन खराब होने की बात बताई गयी। वहीं मामले में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित का कहना था कि मशीन तो रोज चलती है लेकिन मंगलवार को मशीन टेक्नीशियन छुट्टी पर है जिस कारण मशीन बंद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।