Severe Heat Causes Wildlife to Wander in Search of Water Amidst Drought in Chhakarnagar इटावा में तालाब खाली होने से भटक रहे प्यासे पशु पक्षी, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSevere Heat Causes Wildlife to Wander in Search of Water Amidst Drought in Chhakarnagar

इटावा में तालाब खाली होने से भटक रहे प्यासे पशु पक्षी

Etawah-auraiya News - भीषण गर्मी के कारण चकरनगर में तालाबों का पानी सूखने से पशु पक्षी दर दर भटक रहे हैं। गोवंश फ्रीजर से पानी पीने की कोशिश कर रहा था। प्रशासन ने तालाबों को भरने और पानी की व्यवस्था में लापरवाही दिखाई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में तालाब खाली होने से भटक रहे प्यासे पशु पक्षी

भीषण गर्मी के मौसम में तालाबों में पानी नहीं होने से बेजुबान पशु पक्षी दर दर भटकते देखे जा रहे है। ऐसा नजारा चकरनगर चौराहा पर देखने को मिला, गोवंश फ्रीजर पर पानी पीने के लिए बार बार फ्रीजर को चाट रहा था लेकिन टौंटी नहीं दबा पा रहा था। किशोर ने यह नजारा देखा तो उसने टोटी दबाकर पानी निकाला जिससे उसे पानी मिल सका। प्रशासन के आला अधिकारी मुख्यमंत्री योगी के आदेशों को पलीता लगा रहे है, मौसम विभाग पहले से ही चेतावनी दे चुका है कि इस साल मार्च अप्रैल मई महीनों में बीते सालों की तुलना में ज्यादा तपन रहेगी, मुख्यमंत्री योगी ने भी पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दे दिए थे लेकिन चकरनगर में अभी तक फ्रीजर ठीक नहीं कराये गए है जो अभी भी गर्म पानी उगल रहे है। आमजन भी पानी के लिए भटक रहा है। अभी तक तालाब भरवाने की भी हिम्मत नहीं जुटाई गयी जिससे ये बेज़ुबान पशु भी प्यासे भटक रहे हैं, ज्यादातर तालाब सूखे पड़े है। चकरनगर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया कि क्षेत्र के सभी तालाब भरवाने के लिए बीडीओ को निदेश दिए गए हैं। वॉटर कूलर जल्द ठीक कराए जाएंगे।प्रशासन जल्द तालाबों को भरवाएं व्यापारी नेता विनय चौहान ने कहा है कि प्रशासन को चाहिए कि मार्च महीने मे ही सभी तालाबों को भरवाने का सख्त आदेश ग्राम पंचायतो को दे दिया करे,जिससे समय पर तालाब भरवाये जा सके।

मगरमच्छ के भय से नदियों पर नहीं जाते जीव

भाजपा नेता सोनू गौतम ने कहा कि पहले पशु दोपहर के समय चंबल व यमुना नदी मे अपनी प्यास बुझाते थे, शाम को नदी से बाहर निकलते थे। वर्तमान दौर में चंबल नदी मे मगरमच्छ बहुतायत संख्या में होने से पशु नदियों पर न जाकर फ्रीजर व तालाबों के चक्कर लगाते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।